10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहयोग से शराबबंदी को बनाएं सफल

जदयू के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर लोगों को शराब न पीने के लिए किया जागरूक नवादा (नगर) : शराब नहीं जिंदगी चुने. नीतीश कुमार का विशेष अभियान शराबमुक्त हो बिहार के नारों के साथ जिला जदयू के कार्यकर्ता सड़कों पर निकले. मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया. […]

जदयू के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर लोगों को शराब न पीने के लिए किया जागरूक
नवादा (नगर) : शराब नहीं जिंदगी चुने. नीतीश कुमार का विशेष अभियान शराबमुक्त हो बिहार के नारों के साथ जिला जदयू के कार्यकर्ता सड़कों पर निकले. मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया.
जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी जागरूकता रैली में शराबबंदी अभियान को सफल बनाने की बात कही गयी. कार्यालय से निकाली गयी रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी. जन चेतना को जगाने में इस प्रकार के कार्यक्रम सहायक साबित हो रहे है. वक्ताओं ने कहा कि शराबबंदी का यह फैसला ऐतिहासिक है. सभी के सहयोग से इसे सफल बनाया जायेगा.
कार्यक्रम में आम जनता से शराब नहीं पीने की अपील की गयी. मुख्यमंत्री के सबसे महत्वपूर्ण फैसले शराब न कोई बनायेगा न कोई बेचेगा और न पियेगा को जिले में सफल बनाने की बात कही गयी.
जदयू ने सड़कों पर निकल कर लोगों से इसके लिए सहयोग करने की बात कही. बिहार में शुरू हुए इस पहल को सभी ने सराहा. रैली में मणिलाल कुशवाहा, इजहार रब्बानी, तौकिर शहंशाह, ज्योति पासवान, रामबालक चौहान, जयशंकर चंद्रवंशी, इमत्याज अंसारी, संजय वर्मा, सुरेश सिंह, सरोज सिंह, प्रमीला देवी, मौजी राम, सौरभ सुमन, बिंदु देवी, किरण शर्मा, गायत्री देवी, कुंती देवी, जीमल अंसारी, सुनीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
इधर, अकबरपुर के बड़े पंचायत में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. सीता राम सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में लोगों से शराब नहीं पीने की अपील की गयी.
कार्यक्रम में वीरेंद्र पांडेय, इंद्रदेव सिंह, मीराज खान, सोनू कुमार, राजीव कुमार, चंदन कुमार, राज कुमार व सुशीला देवी आदि ने भाग लिया. रजौली प्रतिनिधि के अनुसार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष डाॅ सुनीता यादव की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. शुक्रवार को बाइपास रोड स्थित जदयू कार्यालय से रैली बाजार का भ्रमण करते हुए पुन: बाइपास रोड में खत्म हुई. रैली में अवधेश यादव, संजय वर्मा, मधु देवी, कालो देवी आदि शामिल थे. गोविंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बाजार में शुक्रवार को जागरूकता टीम द्वारा रोड शो किया गया. लोगों को न पीने के लिए जागरूक किया गया.
नारदीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने शराबबंदी को लेकर नारदीगंज बाजार में जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलेश प्रसाद कुशवाहा ने किया. रैली नारदीगंज बाजार के अलावा प्रखंड कार्यालय से गुजरते हुए पंडपा मोड़ तक गयी.
इस बीच जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री कुशवाहा व जदयू कार्यकर्ताओं ने लोगों से शराब नहीं पीने के की अपील की. रैली में कैलाश प्रसाद यादव, डाॅ मुर्तजा खान, अर्जुन प्रसाद यादव, देवनंदन मांझी, डाॅ रकीब खान, सुनील सिंह, अजय यादव, वेणु यादव, विजय राजवंशी समेत अन्य जदयू कार्यकर्ता शामिल थे. अकबरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय से जदयू कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व प्रखंड जदयू अध्यक्ष रंजीत पटेल ने किया.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अकबरपुर बाजार, पांती, पचरूखी आदि जगहों पर पहुंच कर शराब से होनेवाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया. रैली में पैक्स अध्यक्ष विजय यादव, सरपंच मो पप्पू, मो मोनम, तिथोरात राय, सूरज राम, प्रदीप सिंह, वाल्मीकि प्रसाद, डाॅ अंजनी प्रसाद, उदय यादव, भगवान यादव, राजीव कुमार व बॉबी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
काशीचक प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रामप्रवेश राय की अध्यक्षता में नशामुक्ति के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी़ कार्यकर्ताओं ने शराबमुक्ति की मुहिम के तहत प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया़ यह रैली काशीचक बाजार से होते हुए सभा स्थल पर पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने शराब नहीं पीने व शराब से होनेवाली दुर्घटनाओं की जानकारी भी दी. इस मौके पर शराबमुक्ति का संकल्प लिया गया. रैली में महेंद्र विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार व रेखा देवी आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
रोह प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को नशा उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में शामिल कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में नशा उन्मूलन संबंधी नारों की तख्तियां लिए हुए थे. जागरूकता रैली जदयू कार्यालय से शुरू हुई और बस स्टैंड, सिउर रोड, अंदर बाजार आदि होते हुए पुन: कार्यालय के पास आकर समाप्त हुई.
यहां एक समारोह का भी आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों को खुद शराब नहीं पीने व किसी को भी नहीं पीने देने के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी. कार्यकर्ताओं ने खुद भी शराब नहीं पीने की शपथ ली. मौके पर दिनेश कुशवाहा, जिला पार्षद उम्मीदवार चांद अंसारी, शिव बालक यादव, उपेंद्र यादव, सहदेव कुशवाहा, अनिल यादव, महेंद्र राउत, अर्जुन राम व महेंद्र महतो आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें