Advertisement
फर्जी पासपोर्ट मामले में लैपटॉप जब्त
नवादा (सदर) : नवादा पुलिस ने सोमवार को बांग्लादेशी युवक का फर्जी पासपोर्ट बनाने संबंधी मामले की जांच के दौरान शहर के स्टेशन रोड स्थित निगार पीसीओ से एक लैपटॉप व अन्य कई कागजात जब्त की है. नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार व बुंदेलखंड थानाध्यक्ष साजिद अख्तर ने स्टेशन द्वार के समीप स्थित निगार पीसीओ […]
नवादा (सदर) : नवादा पुलिस ने सोमवार को बांग्लादेशी युवक का फर्जी पासपोर्ट बनाने संबंधी मामले की जांच के दौरान शहर के स्टेशन रोड स्थित निगार पीसीओ से एक लैपटॉप व अन्य कई कागजात जब्त की है.
नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार व बुंदेलखंड थानाध्यक्ष साजिद अख्तर ने स्टेशन द्वार के समीप स्थित निगार पीसीओ में छापेमारी कर फर्जी पासपोर्ट के लिए दस्तावेज तैयार करने संबंधी लैपटॉप को जब्त कर लिया है. इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि बरामद लैपटॉप को खोलकर हार्डडिस्क जांच करने के बाद ही फर्जी दस्तावेज संबंधी आंकड़ों के संबंध में जानकारी मिल पायेगी. पटना स्थित पासपोर्ट कार्यालय में फर्जी पासपोर्ट बनवाने के दौरान पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया था. उसके पास से वोटर आइडी कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र और बैंक का पासबुक बरामद किया गया था.
वोटर आइडी कार्ड में युवक खुद को पार नवादा तकिया पर का निवासी बताया था. पुलिस इसी मामले में पासपोर्ट संबंधी ऑनलाइन आवेदन भेजनेवाले निगार पीसीओ के संचालक से पूछताछ की और इससे संबंधित लैपटॉप और कई अन्य महत्वर्पूण कागजात अपने साथ ले गयी है. जांच के बाद ही इस संबंध में कोई विशेष जानकारी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement