21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में कदाचारमुक्त होगी इंटर परीक्षा : डीएम

नवादा कार्यालय. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने वरीय पदाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर समीक्षा की. डीएम ने कहा कि केंद्रों का ग्रेडिंग किया जायेगा तथा ग्रेडिंग के आधार पर ही केंद्रों पर पुलिस बल व दंडाधिकारियों आदि की व्यवस्था की जायेगी. […]

नवादा कार्यालय. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन ने वरीय पदाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर समीक्षा की. डीएम ने कहा कि केंद्रों का ग्रेडिंग किया जायेगा तथा ग्रेडिंग के आधार पर ही केंद्रों पर पुलिस बल व दंडाधिकारियों आदि की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान दंडाधिकारी के रूप में तेज तर्रार पदाधिकारियों की ही प्रतिनियुक्ति होगी. उन्होंने केंद्राधीक्षकों को कहा कि दृढ़ संकल्पित हो जाएं कि किसी भी हाल में कदाचार नहीं होने दिया जायेगा.
डीएम ने कहा कि अगर किसी परीक्षा केंद्र पर कदाचार की सूचना मिलती है तो उस केंद्र की परीक्षा रद्द होगी ही साथ ही उस केंद्र के केंद्राधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पर भी कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि प्रवेश द्वार पर ही कड़ी जांच होगी, ताकि कोई भी छात्र चीट-पुरजे किसी भी हाल में अंदर नहीं ले जा सके. परीक्षा की वीडीओग्राफी के साथ-साथ केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में जिला पुलिस बल के जवान व चालीस वर्ष से कम उम्र के होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा सदर के नोडल पदाधिकारी होंगे. डीपीओ स्थापना रजौली अनुमंडल के तो डीपीओ मिथिलेश कुमार वारिसलीगंज के नोडल पदाधिकारी होंगे.
डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैट्रिक परीक्षा तक जिले के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की सभी छुट्टियां रद्द रहेंगी. विशेष परिस्थिति में जिला पदाधिकारी से अनुमति लेकर ही छुट्टी पर जा सकते हैं. परीक्षा के दौरान दोनों अनुमंडल पदाधिकारी व दोनों पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. डीएम मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन परीक्षा के दौरान स्वयं परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे. डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि 21 फरवरी तक अपने-अपने केंद्रों पर सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर लें.
उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को इंटर परीक्षा को लेकर पुन: एक बार बैठक आयोजित कर समीक्षा की जायेगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन, अपर समाहर्त्ता महर्षि राम, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा व रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा व रजौली, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद, सहित कई वरीय पदाधिकारी व सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें