9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडालों में विराजीं विद्या की देवी

बाजारों में दिखी चहल पहल, लोगों ने की फलाें व मिठाइयों की खरीदारी नवादा (नगर) : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. सरस्वती पूजा को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी […]

बाजारों में दिखी चहल पहल, लोगों ने की फलाें व मिठाइयों की खरीदारी
नवादा (नगर) : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. सरस्वती पूजा को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी पूजा पंडालों को लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर विभिन्न थानों में लाइसेंस के लिए आवेदन करनेवाले लोगों की भीड़ लगी रही.
सरस्वती पूजा के लिए गाजर, बैर व अन्य फलों की खरीदारी के लिए भी बाजारों में चहल-पहल देखी गयी. विभिन्न तरीके से सजे हुए माता की प्रतिमा को अंतिम रूप देने के लिए भी मूर्तिकार जुटे दिखे. जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला के सभी प्रमुख स्थानों पर 336 दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया गया है. इसके अलावा जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी बनाये गये है. वैसे पूजा पंडाल जो लाइसेंस नहीं लेंगे उन्हें लाउडस्पीकर बजाने व प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
लाइसेंस के लिए थाने में लगी रही भीड़
जिला प्रशासन के आदेश के बाद विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा स्थापित करने के लिए थाने से लाइसेंस लिया जा रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिमा स्थापित करने व विसर्जन का जुलूस निकालने के लिए रूट चार्ट दिया जा रहा है. अधिकतर प्रतिमाओं को 14 व 15 फरवरी को विसर्जित किया जायेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर थाना में सरस्वती मां की प्रतिमा बैठाने के लिए लाइसेंस लेने के लिए लगभग 60 आवेदन, मुफस्सिल थाने में लगभग 40 आवेदन, बुंदेलखंड थाने में 14 आवेदन प्राप्त हुए है. इसके अलावा डीजे बजाने के लिए सदर एसडीओ कार्यालय में 10 से अधिक आवेदन दिये गये हैं.
प्रशासन द्वारा पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए की जा रही पहल पहल में सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है. हालांकि सरस्वती पूजा में अधिकतर पूजा पंडाल छोटे स्कूली बच्चों द्वारा बनाये जाते हैं, जिनके लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू किये जाने के बाद प्रतिमा स्थापित कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है. छोटे बच्चों के द्वारा प्रतिमा स्थापित की परंपरा समाप्त होने की संभावना जिला प्रशासन द्वारा लिये गये इस निर्णय से हो रही है.
प्रशासनिक तैयारी पूरी
सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मुख्यालय में 24 घंटे कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. इसके अलावा 336 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात किये गये हैं. नियंत्रित कक्ष में 06324-212253 पर डायल कर किसी भी अप्रिय घटना की सूचना दी जा सकती है. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने बतलाया कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए नियमानुसार पूजा कमेटी के द्वारा लाइसेंस लिया जाना अनिवार्य है.
नियम के अनुसार लाइसेंस नहीं लेने पर लाउडस्पीकर व डीजे को जप्त कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला में अधिकतर प्रतिमाएं 14 व 15 फरवरी को विसर्जित की जा रही है. सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के समय असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी.
विसर्जन के समय नशे की हालत में पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि विसर्जन के लिए रूटचार्ट पहले ही लाइसेंस के समय लिया जा रहा है. बगैर लाइसेंस के डीजे व लाउडस्पीकर बजाने वाले कमेटियों पर कार्रवाई के साथ ही जिस डीजे मालिक का वह सामान होगा उस दुकानदार का सामान जप्त कर प्राथमिक दर्ज किया जायेगा.
प्रतिमा को दिया गया अंतिम रूप
पूजा पंडालों द्वारा स्थापित किये जानेवाली प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में कलाकार व्यस्त रहे. एक से बढ़ कर एक माता की प्रतिमाएं मूर्तिकारों द्वारा बनायी गयी हैं. नगर क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर, गोंदापुर आदि क्षेत्रों में प्रतिमा बनाने का काम कलाकारों द्वारा किया गया.
शुक्रवार को विभिन्न पूजा पंडालों के द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप देकर स्थापित करने के लिए विभिन्न संस्सथानों में साधनों से ले जाया गया. कई पूजा समितियों के द्वारा निजी वाहनों तो कई ने रेल की सवारी करा कर ही माता की प्रतिमा को अपने स्थान पर ले गये. इधर, बाजारों में माता सरस्वती की तसवीर की भी खूब बिक्री हुई. 20 रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक की अलग-अलग साइज की तसवीरें बाजारों में बिक रही थीं.
बाजारों में रही रौनक
सरस्वती पूजा की खरीदारी को लेकर बाजारों में खूब रौनक रही. पूजा के लिए प्रसाद हेतु गाजर, बैर, मिश्रीकंद, शकरकंद , केला, अंगूर, संतरा, आदि फलों की जमकर बिक्री हुई. वहीं, मिठाई दुकानों में भी पूजा के लिए मिठाई की खरीदारी भी खूब हुई. बाजार में विभिन्न पूजा समितियों व शिक्षण संस्थाओं द्वारा पूजन सामग्री खरीदने के लिए भीड़ लगी रही. खासकर सब्जी
बाजार, विजय बाजार, मेन रोड आदि में जाम से लोग बेहाल रहे. पूजा को लेकर लोग दिन भर तैयारियों में जुटे दिखे. कोई प्रतिमा को अंतिम रूप देकर ले जाने को बेचैन थे तो कई लोग लिस्ट के अनुसार सभी पूजन सामग्री की खरीदारी में व्यस्त दिखे. विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चन
लगभग सभी घरों में धूमधाम से किया जाता है. इसके अलावे गली-मुहल्लों में सैकड़ों स्थानों पर पूजा समितियों के द्वारा माता का पूजन का आयोजन किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें