14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वयं सहायता का काम काम देख उत्साहित हुए डीएम

स्वयं सहायता का काम काम देख उत्साहित हुए डीएमफोटो-13रजौली. हरदिया सेक्टर-डी में जीविका द्वारा संचालित क्रांति जीविका महिला ग्राम संगठन की मासिक बैठक में शनिवार को डीएम मनोज कुमार भी पहुंचे. वह स्वयं सहायता समूह की दीदीओं के कार्यकलापों को देख कर काफी उत्साहित हुए. दीदीओं द्वारा ग्राम संगठन के माध्यम से गांव की दिशा-दशा […]

स्वयं सहायता का काम काम देख उत्साहित हुए डीएमफोटो-13रजौली. हरदिया सेक्टर-डी में जीविका द्वारा संचालित क्रांति जीविका महिला ग्राम संगठन की मासिक बैठक में शनिवार को डीएम मनोज कुमार भी पहुंचे. वह स्वयं सहायता समूह की दीदीओं के कार्यकलापों को देख कर काफी उत्साहित हुए. दीदीओं द्वारा ग्राम संगठन के माध्यम से गांव की दिशा-दशा बदलने व ग्राम संगठन के बनाने के बारे में दी जा रही जानकारी की सराहना की. डीएम ने कहा कि जिस तरह सभी दीदी मिलकर समूह व ग्राम संगठन का विकास कर रही हैं, समस्या को सुनती हैं व समाधान करती हैं. वह काफी काबिले तारीफ है. इस तरह से महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बनेंगी. इससे निश्चित ही महिलाओं के आत्म बल में वृद्धि होगी. वह सबल बन सकेंगी. डीएम ने कहा कि जिस तरह समूह व ग्राम संगठन में खाता वहीं का लेखा-जोखा गांव की ही महिलाओं द्वारा रखा जा रहा है, उस तरह से तो हमारी पंचायतों द्वारा भी लेखा-जोखा नहीं रखा जाता है. डीएम ने कहा कि वह बराबर किसी न किसी ग्राम संगठन में जाकर उन लोगों का उत्साह बढ़ायेंगे. मौके पर एसडीओ शंभु शरण पांडेय, बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, डीपीएम, बीपीएम , प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्षा सुनीता यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें