स्कूल से गायब रहते हैं शिक्षकस्कूल में कुव्यवस्था को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश प्रतिनिधि, पकरीबरावां उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेवार एरूरी में शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय का पठन-पाठन की स्थिति खराब हो गयी है. विद्यालय कभी नियमित नहीं खुलता है. स्कूल खुलने के बाद भी शिक्षक-शिक्षकाएं आपस में गप्प लड़ाते रहते हैं. गांव के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की. परंतु, अधिकारी ने इसकी कोई सुध नहीं ली. इसके कारण इनके मनोबल बढ़ते ही गया. कौन शिक्षक कब आये और कब गये लोगों को इसका पता ही नहीं चल पाता है. शुक्रवार को भी दो शिक्षिकाएं विद्यालय के पुराने भवन की छत पर बैठ कर गप्पे मार रही थी. छात्र-छात्राएं विद्यालय के पीछे के खेल मैदान में खेल में मस्त थे. रसोईया बर्तन को साफ कर रही थी. उसके बाद भी बच्चों की उपस्थिति को बनाया नहीं गया था. विद्यालय में जहां दो शिक्षिकाएं मौजूद थी, तो वहीं मात्र 20-25 छात्र व छात्राएं ही विद्यालय के खेल मैदान में मौजूद थे. बाकी सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं विद्यालय से अनुपस्थिति दिखे. इस दौरान मौके पर उपस्थित प्रभारी प्रधान शिक्षिका उजाला कुमारी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति हमेशा विद्यालय के बंद करने के बाद बनायी जाती है. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले गुरुवार को दो सौ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की बतायी. शुक्रवार को मात्र 20-25 ही छात्र व छात्राऐं ही मौजूद थे. जबकि, नामांकन 306 है और छह शिक्षक क्रमश: प्रधान प्रह्लाद कुमार, निरंजन कुमार, सुनीता कुमारी, संतोष कुमार आदि पदस्थापित हैं. इनमें एक बीआरसी में प्रतिनियोजित हैं. इस तरह से अधिक छात्र व छत्राओं की अधिक की उपस्थिति को बनाकर माध्याह्न भोजन में लूट मची है.
स्कूल से गायब रहते हैं शक्षिक
स्कूल से गायब रहते हैं शिक्षकस्कूल में कुव्यवस्था को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश प्रतिनिधि, पकरीबरावां उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेवार एरूरी में शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय का पठन-पाठन की स्थिति खराब हो गयी है. विद्यालय कभी नियमित नहीं खुलता है. स्कूल खुलने के बाद भी शिक्षक-शिक्षकाएं आपस में गप्प लड़ाते रहते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement