केन्द्रीय मंत्री में जोड़ें .. जागरूकता शिविर का उद्घाटन फोटो-10नरहट. खनवां के लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जागरूकता शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने किया़ उन्होंने कहा कि पूरे देश में तीन प्रतिशत ही लोग नौकरी करते हैं. बाकी के लोग कृषि व अन्य रोजगार पर निर्भर रहते हैं. उन्होंने नौजवानों से उद्योग धंधे में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नौजवान चाहें, तो देश का भविष्य बदल सकता है़ महिलाओं से भी अपील किया कि अगर आपका साथ मिला, तो खनवां को देश के नक्शे पर ला दूंगा. इस दौरान गांव के लोगों ने शिकायत किया कि खनवां में पानी टंकी है़ मुश्किल से आधे गांव को ही पानी मिल रहा है़ किसानों ने कहा कि बिजली तो 24 घंटे रहती है, लेकिन खेतों में पटवन का साधन नहीं है़ आनंदी सिंह उर्फ राजा जी ने सुगर मिल को चालू करने की मांग की वहीं किशोरी सिंह ने नहर को चालू कराने की मांग की़ मंत्री जी ने सारी बातों को डीएम के पास रखने की बात कही़ं उन्होंने कहा की 15 जनवरी को डीएम साहब के साथ बैठक करेंगे़ उसके बाद संघर्ष का रास्ता अपनायेंगे. यहां से श्री सिंह खुशीयाल बिगहा भी गये़ वहां 40 महिलाओं द्वारा किये गये मशरूम की खेती का भी अवलोकन किया. महिलाओं से रू-ब-रू हुए और हौसला बढ़ाया़
BREAKING NEWS
केन्द्रीय मंत्री में जोड़ें .. जागरूकता शिविर का उद्घाटन
केन्द्रीय मंत्री में जोड़ें .. जागरूकता शिविर का उद्घाटन फोटो-10नरहट. खनवां के लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जागरूकता शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने किया़ उन्होंने कहा कि पूरे देश में तीन प्रतिशत ही लोग नौकरी करते हैं. बाकी के लोग कृषि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement