36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदमी को आदमी से जोड़ा

आदमी को आदमी से जोड़ा धमौल. तालाब स्थित दुर्गा मंदिर के समीप निरंकारी बाबा का सतसंग का आयोजन प्रो देवेंद्र सिंह झुमरी तिलैया निवासी द्वारा किया गया़ कार्यक्रम में बहुत सारे भाई-बहनों को गीतों व प्रवचन के माध्यम से सतगुरु का संदेश दिया गया़ प्रो सिंह ने बताया कि आज के सतगुरु बाबा हरदेव सिंह […]

आदमी को आदमी से जोड़ा धमौल. तालाब स्थित दुर्गा मंदिर के समीप निरंकारी बाबा का सतसंग का आयोजन प्रो देवेंद्र सिंह झुमरी तिलैया निवासी द्वारा किया गया़ कार्यक्रम में बहुत सारे भाई-बहनों को गीतों व प्रवचन के माध्यम से सतगुरु का संदेश दिया गया़ प्रो सिंह ने बताया कि आज के सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महराज आदमी को आदमी से जोड़ने का काम किया गया़ इस कार्य का संपादन ब्रह्म ज्ञान देकर करते हैं, पूरे विश्व में इनके द्वारा चलाया गया संत निरंकारी मिशन इस कार्य को करता है, इसका आधार ब्रह्म ज्ञान है़ सतसंग समाप्ति के बाद लंगर प्रसाद का वितरण किया गया़ सदस्यों द्वारा कैंटीन लगा कर कूपन द्वारा गोलगप्पा, ब्रेड चप, बिस्कुट दिया गया. उसी जगह पर बुक स्टाल, पत्रिका, स्वास्थ्य सेवा की भी व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी़ इस मौके पर जदुनंदन प्रसाद ज्ञान प्रचारक सह संयोजक गया निवासी, कामेश्वर प्रसाद पकरीबरावां, गुड्डु जी, डाॅ अरुण कुमार, मुखी वर्मा पकरीबरावां, विजय पासवान, कृष्ण मुरारी मुखी कौआकोल, भोला प्रसाद, महिला इंचार्ज किरण देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें