9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज तो दूर, पानी को तरस रहे मरीज

इलाज तो दूर, पानी को तरस रहे मरीज पीएचसी में नहीं है पेयजल के लिए कोई सुविधा फोटो-2 प्रतिनिधि, हिसुआपीएचसी में उपचार कराने आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य जांच को लेकर परेशानियों से गुजरना पड़ता है, साथ ही अन्य सुविधाओं को लेकर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल अस्पताल में आने वाले मरीजों […]

इलाज तो दूर, पानी को तरस रहे मरीज पीएचसी में नहीं है पेयजल के लिए कोई सुविधा फोटो-2 प्रतिनिधि, हिसुआपीएचसी में उपचार कराने आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य जांच को लेकर परेशानियों से गुजरना पड़ता है, साथ ही अन्य सुविधाओं को लेकर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल अस्पताल में आने वाले मरीजों को पीने के पानी की कोई सुविधा नहीं है़ दिन में तो पास में स्थित विधायक आवास से मरीज या उनके परिजन पानी लाकर जैसे-तैसे काम चला लेते हैं. पर, रात में रहने वाले परिजनों व मरीजों को प्यासे ही रात गुजारनी पड़ती है या शाम में ही पर्याप्त पानी भर कर रख लेना पड़ता है. ऐसे तो पीएचसी में मरीजों के लिए शौचालय की भी सुविधा नहीं है. इसके लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बुधवार की रात प्रसव कराने आयी पूजा सिन्हा, महदेवा के विनोद सिंह, मुन्ना कुमार सिन्हा आदि को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़ उक्त मरीजों ने ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डाॅ संतन कुमार से गुहार लगायी पर उन्होंने ने भी पानी की परेशानी झेलने की बात कही़ं पानी के साधन बेकारपीएचसी में एक भी चापाकल चालू हालत में नहीं है़ कई चापाकल तो लग रहा है कई सालों से बेकार हैं. नल प्वाइंट भी नाम का लगा है़ उसकी हालत से यह लग रहा है कि उससे पानी गिरा ही नहीं. पानी की कई टंकियां लगी हुई है पर मोटर खराब है़ मामले पर कोई सही से जवाब देने वाला नहीं है़ प्रभारी सहित कर्मियों की कोताही और पहल नहीं करने की बातें सामने आ रही है़हम खुद सह रहे परेशानी पीएचसी में पानी की परेशानी है़ रात को मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है़ हम खुद पानी व शौचालय की परेशानी को सह रहे हैं. मरीजों की शिकायत सामने हैं. हम समझा-बुझा रहे हैं.डाॅ संतन कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें