14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खाता खुलवाने में छूट रहे पसीने

बैंक खाता खुलवाने में छूट रहे पसीने सरकार के सभी योजनाओं के रुपये अब बैंक खातों में आयेंगेबगैर खाता नंबर व ई-मेल आइडी के नहीं भरने दिया जा रहा इंटर का परीक्षा फॉर्मफोटो-13प्रतिनिधि, नवादा (नगर)स्कूल व कॉलेज में पढ़नेवाले विद्यार्थियों के लिए बैंक खाता खुलवाना इस समय मुसीबत बना हुआ है. खास कर इंटर की […]

बैंक खाता खुलवाने में छूट रहे पसीने सरकार के सभी योजनाओं के रुपये अब बैंक खातों में आयेंगेबगैर खाता नंबर व ई-मेल आइडी के नहीं भरने दिया जा रहा इंटर का परीक्षा फॉर्मफोटो-13प्रतिनिधि, नवादा (नगर)स्कूल व कॉलेज में पढ़नेवाले विद्यार्थियों के लिए बैंक खाता खुलवाना इस समय मुसीबत बना हुआ है. खास कर इंटर की परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों को फॉर्म भरने के लिए अकाउंट नंबर व ई-मेल आइडी देना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके कारण विद्यार्थियों की भीड़ बैंकों की शाखाओं में देखने को मिल रही है. सरकार के निदेशानुसार, सभी विद्यार्थियों का बैंक अकाउंट खोला जाना अनिवार्य कर दिया गया है. बैंक अकाउंट के बगैर विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा. बुधवार को शहर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थी बैंकों में खाता खोलवाने के लिए भटक रहे हैं. विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा फॉर्म भरना पहले ही मुसीबत था. अब बगैर बैंक खाता व ई-मेल आइडी के फॉर्म भरने नहीं दिया जा रहा है. परीक्षा बोर्ड द्वारा 12 जनवरी तक बिना लेट फाइन के फॉर्म भरने की तिथि रखी गयी है. लेकिन, कॉलेजों द्वारा 10 तारीख तक ही फॉर्म जमा लेने की बात कही जा रही है. अब इतने कम समय में बैंक खाता खोलकर कैसे फॉर्म जमा होगा. यह चिंता का विषय है. इधर, शिक्षा विभाग द्वारा जारी निदेश के बाद सभी प्राथमिक से लेकर इंटर स्कूल तक के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया है. क्योंकि, छात्र-छात्राओं को मिलने वाली पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल सहित अन्य योजनाओं के रुपये बैंक खाता के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाना है. विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट खोलने के लिए बैंकों की शाखाओं में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. डीइओ गोरख प्रसाद ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार काम किया जा रहा है. सरकार की तरफ से मिलने वाले रुपये का लाभ बगैर बैंक खाता के नहीं मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें