28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी उप डाकघर होंगे सीबीएस

सभी उप डाकघर होंगे सीबीएसनवादा मंडल में हैं 24 उपडाकघर2015 तक चार डाकघरों को जोड़ा गयाजनवरी में ही चार को जोड़ने की है योजनाफोटो- 1प्रतिनिधि, नवादा (नगर)डाकघर के माध्यम से बैंकिंग सेवा को बेहतर बनाने के लिए जिले में तेजी से कार्य किया जा रहा है. नये साल में नवादा मंडल के सभी उप डाकघरों […]

सभी उप डाकघर होंगे सीबीएसनवादा मंडल में हैं 24 उपडाकघर2015 तक चार डाकघरों को जोड़ा गयाजनवरी में ही चार को जोड़ने की है योजनाफोटो- 1प्रतिनिधि, नवादा (नगर)डाकघर के माध्यम से बैंकिंग सेवा को बेहतर बनाने के लिए जिले में तेजी से कार्य किया जा रहा है. नये साल में नवादा मंडल के सभी उप डाकघरों को कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (सीबीएस) से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. 28 दिसंबर, 2016 तक सभी शाखाओं को इससे जोड़ देना है. पिछले महीने ही वजीरगंज शाखा को सीबीएस से जोड़ा गया है. नवादा मंडल में अब तक प्रधान डाकघर को छोड़ कर गोविंदपुर, नवादा कचहरी व वजीरगंज शाखा को सीबीएस से जोड़ा गया है. जनवरी में गिरियक, पकरीबरावां, रजौली व रजहत सब डाकघर को जोड़ने की योजना है. इसके लिए सभी डाकघरों के डाटा को कंप्यूटर में लोड किया जा रहा है. सभी प्रकार के डाटा इंट्री शत प्रतिशत हो जाने के बाद ही इसे सीबीएस के लिए तैयार किया जाता है. डाकघर के बैंकिंग सेवा से जुड़े ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शाखाओं को सीबीएस सेवा से जोड़ा जा रहा है. ग्राहकों को शाखा के सीबीएस हो जाने के बाद एक जगह से दूसरे जगह आरटीजीएस के माध्यम से रुपये भेजने, डाकघर को आइएफसी सेवा से जुड़ने, एटीएम की सुविधा मिलने जैसे लाभ उपलब्ध हो जाता है. जल्द शुरू होगी एटीएम सेवा प्रधान डाकघर में एटीएम लगाने के लिए स्थल का चयन किया जा चुका है. डाकघर के मैसूर कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद एटीएम लगाने का काम किया जायेगा. फिलहाल डाकघर से जुड़े ग्राहकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया गया है. सभी उप डाकघर की शाखाओं में एटीएम लगाने की योजना है. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि डाक सेवा के साथ हीं बैंकिंग सेवा बेहतर बनाने का काम 2016 के अंत तक कर लिया जायेगा. प्राथमिकता के आधार पर हो रहा काम डाकघर के सभी प्रकार के अकाउंट का डाटा इंट्री किया जा रहा है. ग्राहकों द्वारा अब तक किये गये लेन देन के इंट्री सॉफ्टवेयर में फिड किया जा रहा है. विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये इंजीनियरों की टीम ऑल टाइप्स ऑफ डाटा इंट्री का काम कर रही है. प्राथमिकता के आधार पर इस माह शुरू होने वाले गिरियक, पकरीबरावां, रजौली व रजहत उप डाकघर में डाटा इंट्री का काम किया जा रहा है. 24 उप डाकघर नवादा मंडल में नवादा मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर के अलावा 24 उप डाकघर मंडल क्षेत्र के अधीन काम करते हैं. इसमें धमौल, गिरियक, गोविंदपुर, हिसुआ, कादिरगंज, कतरीसराय, कौआकोल, कोशी, लाल बिगहा, नारदीगंज, नवादा कचहरी, नेमदारगंज, नरहट, ओढ़नपुर, पकरीबरावां, पार नवादा, रजौली, रजहत, सिरदला, तरमा, तुंगी, वारिसलीगंज, डुमरावां, वजीरगंज में उप डाकघर संचालित हो रहे हैं. सभी उप डाकघरों को सीबीएस सेवा से जोड़ा जाना है. लगाया जा रहा कैंप नये साल में सभी डाकघरों को सीबीएस सेवा से जोङने का लक्ष्य रखा गया है. जनवरी माह में चार सहायक डाकघरों को सीबीएस से जोड़ दिया जायेगा. विभाग द्वारा लोगों में निवेश के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है. एटीएम सेवा जल्द शुरू की जायेगी. शंकर प्रसाद, सुपरीटेंटेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें