पाकिस्तान को सबक सिखाने की है जरूरत पठानकोट में हुए आतंकी हमले पर लोगों में दिखा आक्रोशदोस्ती के बाद पीठ में छुरा घोंपने का कहावत किया चरितार्थ फोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)पंजाब के पठानकोट स्थित वायुसेना स्टेशन पर शनिवार की सुबह हुए आतंकी हमले की चहुंओर निंदा हो रही है. जिला में भी आतंकी हमले को लेकर आक्रोश देखा गया. सेना के जवानों की मुस्तैदी के कारण हमले में शामिल छह आतंकवादियों को मार गिराया गया. लेकिन, इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के 11 जवान भी शहीद हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक हुए लाहौर यात्रा के एक सप्ताह बाद ही साल के शुरुआत में हुए यह आतंकी हमला लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने की आशंका जाहिर की जा रही है. आतंकवादियों के पास मिले सामान से भी इनके पाकिस्तान से आने की पुष्टि हो रही है. जिला के बुद्धिजीवियों ने कहा कि एक ओर जहां भारतीय सरकार पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सुधारने का प्रयास कर रही है. वहीं, इस प्रकार के आतंकी हमलों से शांति वार्ता में रुकावट पैदा होती है. लोगों ने सेना व सरकार से आतंकी हमलों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की. आतंकी हमला काफी शर्मनाकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट दूर करने के लिए पाकिस्तान की अचानक यात्रा भी किये. लेकिन, पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों द्वारा जिस प्रकार की कार्रवाई की गयी है. इसकी हमलोग घोर निंदा करते हैं. भारत की सुरक्षा में 11 जवान शहीद हुए है. उनको शत-शत नमन है. बद्री नारायण गुप्ता, अध्यक्ष बरनवाल सेवा समितिपठानकोट में आतंकी हमला काफी शर्मनाक है. एक ओर जहां प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के यहां शादी समारोह में शामिल हुए. वहीं, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से भारत में आतंकी हमले करवा रहा है. पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर केंद्र की सरकार को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए. किशोर कुमार रोहित, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटीसुबह से शाम तक चली आतंकी मुठभेड़ में छह आतंकियों को मार गिराने वाले सेना के जवानों को ढेर सारी शुभकामनाएं. इस ऑपरेशन में 11 जवान शहीद हुए हैं. उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हैं. भारत को आतंकवादी घटना के खिलाफ एकजुट होकर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. पाकिस्तान के साथ रिश्ता बनाने के लिए एक सही रणनीति बनाने की जरूरत है. डॉ एसएन शर्मा, अध्यक्ष वरीय नागरिक संघपाकिस्तान के आतंकी हमले का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. लाहौर की यात्रा के एक हफ्ते के बाद ही यह बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पाकिस्तान के साथ वार्ता के लिए नयी रणनीति बनाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना छप्पन इंच का सीना दिखाना चाहिए. संजय कुमार,व्यवसायी
BREAKING NEWS
पाकस्तिान को सबक सिखाने की है जरूरत
पाकिस्तान को सबक सिखाने की है जरूरत पठानकोट में हुए आतंकी हमले पर लोगों में दिखा आक्रोशदोस्ती के बाद पीठ में छुरा घोंपने का कहावत किया चरितार्थ फोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)पंजाब के पठानकोट स्थित वायुसेना स्टेशन पर शनिवार की सुबह हुए आतंकी हमले की चहुंओर निंदा हो रही है. जिला में भी आतंकी हमले को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement