18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार से बाहर स्टैंड बनाने की जरूरत

बाजार से बाहर स्टैंड बनाने की जरूरत विश्वशांति चौक पर चारों मार्गों के वाहनों के खड़ा रहने व आने-जाने से बनी रहती है जाम की स्थिति फोटो- 5प्रतिनिधि, हिसुआबढ़ते वाहनों के दबाव व जाम की हालत को देखते हुए हिसुआ में सभी मार्गों को के लिए अलग-अलग वाहन स्टैंड बनाने की जरूरत है़ लेकिन, प्रशासन […]

बाजार से बाहर स्टैंड बनाने की जरूरत विश्वशांति चौक पर चारों मार्गों के वाहनों के खड़ा रहने व आने-जाने से बनी रहती है जाम की स्थिति फोटो- 5प्रतिनिधि, हिसुआबढ़ते वाहनों के दबाव व जाम की हालत को देखते हुए हिसुआ में सभी मार्गों को के लिए अलग-अलग वाहन स्टैंड बनाने की जरूरत है़ लेकिन, प्रशासन इस पर कारगर कदम नहीं उठा रहा है़ हालांकि कई बार योजनाएं बनी. लेकिन, योजनाएं योजना भर ही रह गयी. उस पर कोई पहल नहीं की गयी. इससे लोगों को दिनभर परेशानी होती है. वाहनों के आवागम से नवादा रोड जाम रहता है. वहीं, नरहट रोड विश्वशांति चौक पर जाम से लोग हलकान रह रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऑटो की बढ़ती संख्या और चौक पर जगह-जगह पर इसके जमावड़े से और भी समस्याएं आ रही है. विश्वशांति चौक पर नरहट, राजगीर, नवादा व गया के लिए वाहन खड़े किये जाते हैं. इससे हमेशा जाम लगा रहता है. कोलकाता जाने के लिए लगभग 15 से 18 बसें सुबह से शाम तक गया रोड के स्टैंड में स्थायी रूप से खड़ी रहती हैं और शाम को खुलती हैं. नरहट रोड में सब्जी के आढ़त व ऑटो लगे रहने से मुहाना पर जाम लगा रहता है. क्या है पहल की जरूरत,लोगों की जुबानीचौक से दूर चारों मार्गों पर वाहनों के लिए अलग-अलग स्टैंड बनाया जाना चाहिए. वाहनों को चौक पर खड़ा करने पर पूरी पाबंदी लगे. तभी जाम से मुक्ति मिल सकती है़ सड़क जाम रहने के कारण लोग परेशान रह रहे हैं. राजीव लोचन, अभाविप कार्यकर्ता, कंचनबागबोधगया, राजगीर, कुंडलपुर, नालंदा आने-जानेवाले यात्री बसें इस सड़क से हर दिन गुजरती हैं. हिसुआ में सड़क जाम लगे रहने से यात्रियों को परेशानी होती है. ललित किशोर शर्मा, महामंत्री वरीय नागरिक संघ, हिसुआ शाखाबढ़ते ट्रैफिक के दबाव को लेकर आमहित में प्रशासन को पहल करने की जरूरत है़ नवादा व नरहट जानेवाले वाहनों के लिए बाजार से बाहर स्टैंड बनाया जाना चाहिए. ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके. प्रो जगत प्रसाद सिंहचौक से दूर स्टैंड नहीं रहने के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. जब तक बाजार से बाहर स्थायी स्टैंड नहीं बनेगा तब तक वाहन को चौक पर लगाने की बाध्यता है. महेंद्र प्रसाद, वाहन संचालकस्टैंड के लिए भूमि की जरूरत चौक से दूर स्टैंड बनाने के लिए भूमि जरूरत है़ भ्रमण कर स्थल को चिह्नित किया जायेगा. वाहन संचालकों के साथ बैठक भी की जायेगी. चौक से अतिक्रमण हटाने की भी चेतावनी दी गयी है पिंटू कुमार, सीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें