नये साल पर गुलजार हुआ कृषि फार्म संकट मोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़मटन चिकेन खरीदारी को लेकर सुबह से ही दुकाने पर दिखे लोगफोटो-प्रतिनिधि, नवादा (सदर)जिले में नये वर्ष 2016 का स्वागत को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही अनेक स्थानों पर ही कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कुछ लोग कंबल वितरण कर नये साल की शुरुआत की तो कुछ ने रक्तदान कर नये साल का आगाज किया. नये साल के आगमन से अलग कुछ लोग पहले की तरह अपने व्यावसाय में लगे रहे. पौ फटते ही हर एक-दूसरे से मिलने वाले को नये साल की शुभकामना देते नजर आये. कोई फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तो कुछ लोगों ने गले मिलकर और हाथ मिलाकर ही नये साल की बधाई दी. नये वर्ष के स्वागत पर शोभिया कृषि फॉर्म में पिकनिक मनाने वाले पहुंचे. यहां कुछ लोग डीजे की व्यवस्था भी किये. बच्चों ने कहा कि पिछले एक माह से मिलने वाले पैसे को हमलोगों ने जमा कर रखा था. नये साल पर अपने हाथों से खाना बना कर दोस्तों के साथ खाना खाने का अलग ही मजा है. डीजे की घुन पर नाचते युवक भी अपनी मस्ती में नये साल का स्वागत कर रहे थे. शोभिया कृषि फॉर्म से सटे निर्माणाधीन आदर्श सिटी को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ लगी रही. लोगों द्वारा आदर्श सिटी से संबंधित जानकारी पाने की उत्सुकता को देखकर सिटी के मैनेजर ने लोगों को योजना से संबंधित जानकारी भी दी गई. कई लोगों ने इसे नवादा के लिए खास बताया तो कुछ लोगों ने कहा कि आदर्श सिटी नवादा के विकास में अहम रोल निभायेगा. पूजा-अर्चना के साथ हुई शुरुआत नव वर्ष के आगमन को लेकर जिले के कई श्रद्धालु भक्त नये साल की शुरुआत भगवान की पूजा अर्चना के साथ शुरू की. सुबह से लेकर देर शाम तक जिला मुख्यालय स्थित संकट मोचन मंदिर व जलाल बुखारी मजार पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. संकट मोचन में प्रसाद चढ़ाने व मजार पर मत्था टेकने के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ सुबह से ही लगी रही. संकट मोचन में युवा श्रद्धालु भक्तों के बीच नये साल पर ज्यादा देखने को मिली. संकट मोचन के साथ-साथ लोग गोनावां जल मंदिर में भी पूजा अर्चना की और जिले के तरक्की के लिए प्रार्थना की. नारद संग्रहालय में भी लगी भीड़प्रत्येक वर्ष नये साल के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित नारद संग्रहालय में युवा जोड़ियों की भीड़ देखने को मिली. संग्रहालय में प्रतिमाओं का दर्शन करने के साथ-साथ युवा जोड़ियों का रोमांस भी खुब हुआ. ऐसे स्थलों पर किसी प्रकार का झगड़ा-झंझट न हो इसको लेकर प्रशासन की ओर से पहले से ही सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. नगर थाने की ओर से पिकनिक स्पॉट व मंदिरों के समीप गश्ती करायी जा रही थी. जिला मुख्यालय के साथ-साथ धनिया पहाड़ी, श्रृंगी ऋषि पहाड़ी, पार्वती पहाड़ी, ककोलत जल प्रपात आदि स्थलों पर भी पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. मटन-चिकेन की हुई खरीदारीनये साल के मौके पर अपने-अपने अंदाज में लोगों ने जश्न मनाया. कई लोगों ने दूसरे को ग्रिटिंग्स देकर उपहार मनाया, तो कुछ ने दूसरों को दान देकर. नये साल पर शराब व चिकेट मटन की दुकानों पर बिक्री भी जम कर हुई. मटन चिकेन व शराब की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही लगी रही. मटन का भाव भी ग्राहकों की भीड़ के बाद आसमान पर चला गया. देर शाम तक कई स्थानों पर मटन व चिकेन आउट ऑफ स्टॉक हो गये. लोगों को इन दोनों के अलावे मछली और अंडा से काम चलाना पड़ा.देर रात से ही शुरू हो गया था जश्नवर्ष 2016 के आगमन को लेकर गुरुवार की रात से ही जश्न का माहौल शुरू हो गया था. डीजे के धुन पर गाने, नाचने के साथ-साथ खाने का भी मस्त इंतजाम किया गया था. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चेंबर ऑफ कॉमर्स राजेश्वर प्रसाद द्वारा होटल राजश्री द्वारा दोस्तों को नये साल की आगमन को लेकर पार्टी दी गई थी. इस मौके पर दोस्तों ने नये साल का स्वागत भव्य अंदाज में किया. कई स्थानों पर लोगों ने अपने घरों को गुब्बारे या फूलों से सजा रखे थे. रात में ही कई स्थानों पर पार्टी का इंतजाम किया गया था. 12 बजते ही छूटने लगे पटाखेघड़ी का सूई जैसे ही गुरुवार की रात में 12 पर पहुंची लोगों ले एक-दूसरे को न्यू ईयर की बधाई देनी शुरू कर दी. कई लोगों ने 12 बजने के साथ ही पटाखे छोड़कर नये साल का स्वागत किया. कुछ लोगों ने फेसबुक, मैसेज के जरीए बधाई दी.
नये साल पर गुलजार हुआ कृषि फार्म
नये साल पर गुलजार हुआ कृषि फार्म संकट मोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़मटन चिकेन खरीदारी को लेकर सुबह से ही दुकाने पर दिखे लोगफोटो-प्रतिनिधि, नवादा (सदर)जिले में नये वर्ष 2016 का स्वागत को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही अनेक स्थानों पर ही कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कुछ लोग कंबल वितरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement