14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अकबरपुर में कुहासा व कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित

NAWADA NEWS.अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे घने कुहासे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. सुबह करीब आठ बजे तक दृश्यता बेहद कम रहने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.

घना कुहासा बना हादसों का कारण, एनएच-20 पर दुर्घटना का खतरा प्रतिनिधि, अकबरपुर अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे घने कुहासे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. सुबह करीब आठ बजे तक दृश्यता बेहद कम रहने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. कुहासा के चलते वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है. वहीं चालकों को सड़क पर आगे का दृश्य स्पष्ट नहीं दिखने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-20 स्थित बरेवअड्डा मोड़ के पास सड़क क्रॉसिंग होने के कारण स्थिति और भी संवेदनशील बनी हुई है. गोविंदपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सड़क पार कर नवादा की दिशा में जाना पड़ता है. घने कुहासे के कारण यहां कभी भी गंभीर सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन की ओर से संकेतक, चेतावनी बोर्ड, लाइट या यातायात पुलिस की मुकम्मल व्यवस्था की जाए, तो संभावित हादसों को रोका जा सकता है. कुहासा का असर आम जनजीवन, यातायात और दैनिक गतिविधियों पर साफ तौर पर देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel