नवादा (नगर) : मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के द्वारा गुरुवार को विश्व मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्ष डॉ श्रीनंदन शर्मा व सचिव डॉ ओंकार निराला के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि समाज के हर वर्ग को उनका अधिकार नहीं मिला है.
आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की जरूरत है. गरीबों व अभावग्रस्त लोगों को उनका हक दिलाने के लिए मानवाधिकार संगठन काम कर रहा है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश में बढ़ रहे नक्सली घटना दुष्कर्म, यौन हिंसा, मजदूरों का शोषण आदि को मानवाधिकार के लिए चुनौती बताया. कार्यक्रम में सुरेश प्रसाद सिंह, भोला नाथ दीक्षित, गौरी शंकर प्रसाद, बच्चु सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, वीणा मिश्रा आदि माैजूद थे.