दूर होगी पठन-पाठन की बाधा टीएस कॉलेज के प्रशासनिक भवन का काम जल्द पूरा होने की संभावना एक करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से हो रहा निर्माण नये भवन बनने के बाद बढ़ेगी कमरों की संख्या फोटो- 12प्रतिनिधि, हिसुआटीएस कॉलेज के प्रशासनिक भवन निर्माण का काम जोर-शोर से चल रहा है. करीब दो माह में निर्माण का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है. इस भवन के बन जाने के बाद कॉलेज में पठन-पाठन के काम में आ रही बाधा दूर हो जायेगी़ नये भवन के बनने के बाद कॉलेज में काॅलेज में कमरों की संख्या बढ़ जायेगी़ एक करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से दो मंजिला भवन बन कर लगभग तैयार है़ इसमें प्लास्टर का काम किया जा रहा है़ भवन बन जाने से कॉलेज प्रबंधन व कर्मियों को कार्यालय का काम निबटाने के लिए समुचित स्थान मिल जायेगा़ कॉलेज की स्थापना 1970 में हुई है, तभी से कॉलेज के कार्यालीय कार्य कॉलेज के पूर्वी भाग में बने मंदिर से सटे संकीर्ण भवन में निबटाया जाता था. इस भवन में कर्मचारियों को ही ठीक से बैठने की जगह नहीं थी. आलमीरा व कागजात रखे होने से आने-जाने में काफी असुविधा होती थी़ प्राचार्य कक्ष सहित अन्य बेहतर कक्षों की कमी थी़ भवन बनने से उसमें कार्यालय, प्राचार्य कक्ष, एकाउंट विभाग, परीक्षा विभाग सभी उसमें शिफ्ट कर जायेगा़ प्राचार्य डाॅ उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कार्यभार संभालते ही प्रशासनिक भवन बनने की घोषणा की थी. प्राचार्य ने फरवरी, 2015 में घोषणा के बाद इसका टेंडर आदि कराया था़ आठ माह बाद निर्माण पूरा होने को है़ इससे पहले कॉलेज के दक्षिणी-पश्चिमी भाग में शिक्षकों के बैठने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस बेहतर भवन बनाया गया था़ कॉलेज में बाउंड्री सहित अन्य कार्य भी किये जा रहे हैं. कॉलेज की लगातार प्रगति से कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व स्टूडेंट्स में खुशी का माहौल है़ सभी के सहयोग की जरूरत कॉलेज के कार्यभार संभालते ही कई कामों को गति देने का संकल्प लिया था़ कार्य हो रहे हैं खुशी है़ हम सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से सहयोग की अपील करते हैं. सभी के सहयोग और राय से कॉलेज को गति मिले़ यहां और विकास व निर्माण की जरूरत है़ विश्वविद्यालय, यूजीसी आदि का लाभ हम आपसी सहयोग और तालमेल से ही ले सकेंगे़ इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए़ डाॅ उपेंद्र प्रसाद सिंह, प्राचार्य, टीएस कॉलेज
दूर होगी पठन-पाठन की बाधा
दूर होगी पठन-पाठन की बाधा टीएस कॉलेज के प्रशासनिक भवन का काम जल्द पूरा होने की संभावना एक करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से हो रहा निर्माण नये भवन बनने के बाद बढ़ेगी कमरों की संख्या फोटो- 12प्रतिनिधि, हिसुआटीएस कॉलेज के प्रशासनिक भवन निर्माण का काम जोर-शोर से चल रहा है. करीब दो माह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement