बच्चों में संस्कार जगायें अभिभावक व शिक्षक सरस्वती नेशनल स्कूल में पुरस्कार व सम्मान का हुआ कार्यक्रमसंस्कार जगाने वाली पुस्तक पढ़ने का संदेश, लगा प्रेरणादायी पुस्तकों का स्टॉलफोटो- 1प्रतिनिधि, हिसुआमंगलवार को शहर के नाला पर स्थित आवासीय सरस्वती नेशनल स्कूल में पुरस्कार वितरण सह सम्मान का कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के प्रभारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने अभिभावकों व शिक्षकों से बच्चों में संस्कार जगाने की अपील की़ बच्चों को अच्छे संस्कार व कामों के प्रति प्रेरित करने और बुरे कर्मों से रोकने का संदेश दिया़ किसी भी हाल में बच्चों को गलत काम करने पर संरक्षण देने और अपने बच्चों को बल प्रदान करने से सचेत रहने की बात कही़ं रजनी देवी, पूजा कुमारी, सुनील कुमार गुप्ता आदि वक्ताओं ने भी बच्चों को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करने और पढ़ाई के बल पर सुख, संतोष व समृद्धि हासिल करने की नसीहतें दी़ मौके पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभयानंद ओलिंपियाड में बेहतर करने वाले 21 बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल अतिथियों के हाथों दिया गया़ 11 बच्चों ने 90 प्लस व अन्य बच्चों ने 80 प्लस अंक हासिल किये थे़ 96 अंक हासिल करने वाले दीपू व तरुण तथा 92 अंक हासिल करने वाले प्रदीप की सराहना की गयी़ ब्रजेश, रोहित, बलवीर, मोहम्मद मनीर, प्रमोद, कौशल, सोनू, राजू, प्रवीण, नवनीत, आशुतोष, एसके प्रभाकर कुमार राज, चंदन, गौतम, मुकेश, राहुल, चुन्नु, राजेश, अमन आदि पुरस्कृत हुए. मौके पर श्री मिथिलेश को राष्ट्रपति सम्मान पाने व क्षेत्र में बेहतर करते रहने को लेकर सम्मानित किया गया़ कार्यक्रम का संचालन केपी शाही ने किया़ मौके पर शिक्षक सुनील गुप्ता, शिक्षक सीमा देवी, आरती कुमारी, ऋषि कुमार, नेहा कुमारी, कोमल, खुशबू, शोभा, अभिभावक अनिल कुमार, रघुंदन प्रसाद, रूबी देवी, नुरी देवी आदि उपस्थित थे़प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ने का संदेशकार्यक्रम के मौके पर विद्यालय परिसर में गायत्री शक्ति पीठ की महिला मंडल द्वारा दो दिवसीय प्रेरणादायी पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया़ रजनी देवी ने कहा कि पं आचार्य श्रीराम शर्मा ने कहा है कि विचार क्रांति के बीज है़ उन्होंने ने दो संदेशों में से एक को चुनने की बात कही़ पहला संदेश की जागो और उठकर अपने सपनों को साकार करो और दूसरा सोये रहो और सपने देखते रहो़ बच्चों को पहला जागो वाला संदेश चुनने की प्रेरणा दी गयी़ शक्ति का सदुपयोग, अनुशासन व जीवन, शिष्टाचार व सहयोग, जिंदगी हंसते-हंसते जीयें, निर्भय बने, शांत रहें सरीखे संस्कार व प्रेरणा जगाने वाली पुस्तकों का आधा दर्जन स्टॉल लगाया गया़ लगाने में शक्तिपीठ के रामानंद, चंद्रशेखर, रजनी देवी, सरोज कंधवे, मुन्नी देवी, अनीता देवी, लक्ष्मी बरनवाल, अनीता देवी, किरण शर्मा, रेशमा बरनवाल, सरोज देवी आदि लगी हुई थी़
बच्चों में संस्कार जगायें अभिभावक व शक्षिक
बच्चों में संस्कार जगायें अभिभावक व शिक्षक सरस्वती नेशनल स्कूल में पुरस्कार व सम्मान का हुआ कार्यक्रमसंस्कार जगाने वाली पुस्तक पढ़ने का संदेश, लगा प्रेरणादायी पुस्तकों का स्टॉलफोटो- 1प्रतिनिधि, हिसुआमंगलवार को शहर के नाला पर स्थित आवासीय सरस्वती नेशनल स्कूल में पुरस्कार वितरण सह सम्मान का कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में आये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement