संघर्ष मोरचा ने दी आमरण अनशन की चेतावनी रजौली. प्रखंड के विस्थापित संघर्ष मोरचा के सचिव कृष्णा चंदेल अनियमितता के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे. हरदिया पंचायत के फुलवरिया डैम के पार में दर्जनों गांव में कई सरकारी योजनाओं को कागज पर ही पूरा कर दिया गया है. योजना के लाखों रुपये की निकासी पंचायत के मुखिया पति भोला राजवंशी द्वारा कार्य को महज कागज पर दिखाकर रुपये की निकसी कर बंदरबाट कर लिया है. गौरतलब है कि कागजों पर किये गये कार्यो में सुअरलेटी में पइन की सफाई, धनार्जय नदी के किनारे गड्डा को तालाब दिखाकर, पिपरा में तालाब का निर्माण, परतौनियां गांव से फुलवरिया डैम तक कच्ची सड़क का निर्माण, अनुमंडल कार्यालय के पीछे चैक डैम, हरदिया सेक्टर सी में एनएच 31 से मुकेश सिंह के घर तक ईट सोलिंग व पीसीसी निर्माण, मरमो व चोरडीहा में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, जमुनदाहा आंगनबाड़ी केंद्र का अधूरा निर्माण कर पूरे रुपये निकाल लिया गया. इस पर विस्थापित संघर्ष मोर्चा के सचिव व सदस्यों ने कहा कि अगर इन सभी कार्यों की उच्च स्तरीय जांच नहीं हुई, तो 20 जनवरी को अनुमंडल कार्यालय पर भूख हड़ताल व आमरण अनशन किया जायेगा. संघर्ष मोरचा के सचिव ने बताया कि पहले भी एसडीएम द्वारा स्थल का जांच किया गया था. तीन लाख रुपये की रिकवरी भी हुई है. अगर पुन: उक्त योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच हुई, तो मुखिया पति का घोटाला का राज खुल सकता है.
BREAKING NEWS
संघर्ष मोरचा ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
संघर्ष मोरचा ने दी आमरण अनशन की चेतावनी रजौली. प्रखंड के विस्थापित संघर्ष मोरचा के सचिव कृष्णा चंदेल अनियमितता के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे. हरदिया पंचायत के फुलवरिया डैम के पार में दर्जनों गांव में कई सरकारी योजनाओं को कागज पर ही पूरा कर दिया गया है. योजना के लाखों रुपये की निकासी पंचायत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement