दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहें सास व भसुर नरहट. बहुओं को प्रताड़ित करने का मामला दिन बढ़ता जा रहा है़ मंगलवार को इब्राहिमपुर निवासी राजू यादव की पत्नी सोनी देवी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से निकाल देने से जुड़ा एक आवेदन नरहट थानाध्यक्ष को देकर न्याय की गुहार लगायी है़ सोनी देवी ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि उसकी शादी 10 जून, 2010 को इब्राहिमपुर में नारायण यादव के बेटा राजू यादव के साथा हुई थी. शादी में मेरे पिता ने डेढ़ लाख रुपये नकद व अन्य सामान व तिलक दिया था. शादी के बाद सास मारो देवी, भसुर बासो यादव, सरवेश यादव, किशोरी यादव, गोतनी कारी देवी, सुनीता देवी व साबो देवी द्वारा एक लाख रुपये, रंगीन टीवी मायके से लाने के लिए बार-बार मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता है. घनपुरीटोला मखदुमपुर निवासी पीड़ित लड़की के पिता रामलखन यादव ने बताया की रुपये व टीवी देने में वे असमर्थ हैं. सुलह समझौता भी किया गया है, लेकिन ससुराल वाले अड़े है़ं
BREAKING NEWS
दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहें सास व भसुर
दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहें सास व भसुर नरहट. बहुओं को प्रताड़ित करने का मामला दिन बढ़ता जा रहा है़ मंगलवार को इब्राहिमपुर निवासी राजू यादव की पत्नी सोनी देवी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से निकाल देने से जुड़ा एक आवेदन नरहट थानाध्यक्ष को देकर न्याय की गुहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement