36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑन स्पॉट करें शिकायतों का निबटारा

ऑन स्पॉट करें शिकायतों का निबटाराडीएम ने जिला समन्वय समिति की बैठक में की विश्वास कार्यों की समीक्षा, कहा विधि व्यवस्था व जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता का दिया निर्देशफोटो-5नवादा कार्यालयआपकी कार्यशैली ऐसी हो जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वसनीयता बढ़े. जिले के पदाधिकारियों को समन्वयक समिति की बैठक में नसीहत देते हुए उक्त […]

ऑन स्पॉट करें शिकायतों का निबटाराडीएम ने जिला समन्वय समिति की बैठक में की विश्वास कार्यों की समीक्षा, कहा विधि व्यवस्था व जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता का दिया निर्देशफोटो-5नवादा कार्यालयआपकी कार्यशैली ऐसी हो जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वसनीयता बढ़े. जिले के पदाधिकारियों को समन्वयक समिति की बैठक में नसीहत देते हुए उक्त बातें जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कही़ उन्होने बीडीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में विधि व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी़ विधि व्यवस्था से संबंधित घटना होने पर त्वरित घटना स्थल पर पहुंच कर वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दिये जाने का निर्देश दिया़ साथ ही कहा कि यथा संभव जन षिकायतों का ऑन स्पॉट निबटारा करें. साथ ही जनता एवं जन प्रतिनिधियों से हमेशा संवाद कायम रखें. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने मुख्यालय में ही रहे़ं जिन प्रखंडों में सरकारी आवास उपलब्ध नहीं है़ वैसे अधिकारी 15 दिसंबर तक किराये का मकान व्यवस्था कर शिफ्ट करें . साथ ही नियमित रूप से अपने प्रखंड स्थित अस्पताल पशु अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय आदि का निरीक्षण करें. इंदिरा आवास समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि लाभुकों के बीच इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें. ताकि लाभुक स्वयं आकर आवेदन देकर योजना का लाभ उठा सके़ उन्होंने कहा कि केवल पैसा देने से इंदिरा आवास नहीं बनेगा बल्कि लाभुकों से सीधा संपर्क कर आवास बनाने के लिए उसे प्रेरित करेंं. किसी भी कीमत पर इंदिरा आवास पर बिचौलिये बरदाश्त नहीं किये जायेंगे़ बिचौलिया समाप्त करने के लिए लाभुकों की कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश बीडीओ को दिया़ डीएम ने डीजल अनुदान राशि की समीक्षा के क्रम में कहा कि 30 नवंबर तक पात्र लाभुकों के बीच डीजल अनुदान की राशि वितरित कर दें. डीजल अनुदान के लिए अभी तक 32 हजार 648 आवेदन प्राप्त हुए है़ जिनमें 17 हजार 77 आवेदन अनुदान के लिए स्वीकृत किये गये है़ं सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए जिले में एक लाख 64 हजार 915 लाभुक है़ं डीएम ने निर्देश दिया कि 30 नवंबर तक सभी पंचायतों से लाभुकों का डाटा मंग कर ससमय इंट्री करायें. ताकि उन्हें समय पर लाभ मिल सके़ उन्होंने कहा कि उन पंचायतों के सचिव पंचायत सचिव का निलंबन का प्रस्ताव भी भेजे़ं आरटीपीएस काउंटरों पर औचक निरीक्षण कर बिचौलियों के बीच कार्रवाई करने की बात भी डीएम ने कही है़ राशन-केरोसिन कूपन आदि की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि पीडीएस दुकानों की नियमित जांच करायी जाये तथा शेष बचे कूपन एवं कार्ड को इसके साथ ही डीएम ने कन्या विवाह मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग, सामुदायिक भवन निर्माण, चतुर्थ राज्य वित्त आयोग, निर्वाचन सी डब्लू जे सी आदि योजनाओं की समीक्षा की़ बैठक में उप विकास आयुक्त एस एम कैसर सुल्तान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र झा, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी, सतीश चंद्र झा, मंजूषा चंद्रा, वीणा प्रसाद, मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें