14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम की अंगड़ाई से ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म

मौसम की अंगड़ाई से ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म स्वेटर, जैकेट, कंबल व रजाई की दुकान पर बढ़ने लगी भीड़ सुबह में गुनगुनी धूप का भी मजा ले रहे लोग नवादा कार्यालयकार्तिक छठ पूजा की समाप्ति के बाद मौसम की अंगड़ाई लेने के साथ ही ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है़ बाजार में […]

मौसम की अंगड़ाई से ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म स्वेटर, जैकेट, कंबल व रजाई की दुकान पर बढ़ने लगी भीड़ सुबह में गुनगुनी धूप का भी मजा ले रहे लोग नवादा कार्यालयकार्तिक छठ पूजा की समाप्ति के बाद मौसम की अंगड़ाई लेने के साथ ही ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है़ बाजार में स्वेटर, जैकेट, कंबल व रजाई आदि की बिक्री भी बढ़ गयी है. स्वेट शर्ट और मफलर की मांग भी बढ़ गयी है़ जैसे जैसे ठंड करवट बदल रही है लोगों के शरीर पर ऊनी वस्त्र चढ़ते जा रहे हैं. कई जगहों पर ऊनी वस्त्रों का सेल लगाया गया है़ तो कुछ दुकानों में ऊनी वस्त्रों के लिए अलग से काउंटर ही तैयार किये गये है़ं बढ़ते ठंड के साथ ही लोग सुबह में गुनगुनी धूप का मजा भी ले रहे है़ं शहर के विजय बाजार, मेन रोड, कचहरी रोड आदि कई क्षेत्रों की दुकानों में ऊनी वस्त्रों की भंडार लगा है. नये स्वेटर तैयार करने के लिए ऊन की बिक्री भी शुरू हो गयी है़ इस बार ठंड के देर से आगमन होने के कारण छठ पूजा के मौके पर लोगों के शरीर पर ऊनी वस्त्र नहीं देखे. रजाई दुकानों पर भी रजाई बनाने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है़ वहीं, ब्रांडेड तथा ननब्रांडेड कंबलों की बिक्री भी बढ़ गयी है. कई दुकान तथा मॉल में नये रेंज में जैकेट, स्वेटर, कोर्ट व मोदी टाइप बंडी भी मंगाये गये है़ं जो लोगों को काफी भा रहा है़ कई साल से ऊन की बिक्री करने वाले श्रीराम ड्रेसेज के गोपाल कुमार ने बताया कि ठंड को लेकर पहले से ही ऊन की विभिन्न भेरायटी मंगायी गयी थी. परंतु, विलंब से ठंड पड़ने के कारण ऊन की बिक्री प्रभावित हो रही है़ खादी भंडार में भी ठंड को देखते हुए कंबल के साथ ऊनी जैकेट भी बिक्री के लिए तैयार रखा गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें