अपराधियों ने घर में की लूटपाट विरोध करने पर गृहस्वामी को जख्मी कर घर में लगायी आग रजौली. थाना क्षेत्र के टिटहियांटाड़ निवासी बाबूलाल यादव के घर से शनिवार की रात आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधियों ने 0 हजार रुपये, सोना-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान लूट लिये. विरोध करने पर गृहस्वामी बाबूलाल को जख्मी कर घर में आग लगा दी. साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. बाबूलाल यादव को परिजनों ने बगल गांव सपही में जाकर इलाज करवाया. बाबूलाल के अनुसार, हमला करनेवाले दो लोगों की पहचान की है. इसमें एक का नाम विजय भुल्ला व दूसरा जगदीश भुल्ला है. जबकि अन्य चार लोगों को नहीं पहचान सका. घटना की सूचना रजौली थाना को दी गयी है. इस संबंध में एसएचओ संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले का अनुसंधान कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बेटा ने मां को घर से निकाला रजौली. अमावां गांव निवासी स्व बच्चू सिंह की विधवा आकाश देवी (80 वर्ष) को उसके पुत्र ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. महिला ने इसकी शिकायत थाने में की है. महिला ने बताया कि गांव का सरपंच भी मामले को सुलह नहीं करा सके. एक अन्य मामले में डुमरकोल निवासी प्रभू राम ने भी अपने पुत्र प्रकाश राम पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है।
BREAKING NEWS
अपराधियों ने घर में की लूटपाट
अपराधियों ने घर में की लूटपाट विरोध करने पर गृहस्वामी को जख्मी कर घर में लगायी आग रजौली. थाना क्षेत्र के टिटहियांटाड़ निवासी बाबूलाल यादव के घर से शनिवार की रात आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधियों ने 0 हजार रुपये, सोना-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान लूट लिये. विरोध करने पर गृहस्वामी बाबूलाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement