15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को दी जा रही पल्स पोलियो की खुराक

बच्चों को दी जा रही पल्स पोलियो की खुराक हिसुआ. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पोषक क्षेत्रों में पल्स पोलियो खुराक पिलाने के लिए कुल 82 टीम को लगाया गया है. 21 नवंबर से शुरू हुआ पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान 26 तक चलेगा. स्वास्थ्य मैनेजर राहुल कुमार ने बताया कि 67 मोबाइल और स्थायी […]

बच्चों को दी जा रही पल्स पोलियो की खुराक हिसुआ. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पोषक क्षेत्रों में पल्स पोलियो खुराक पिलाने के लिए कुल 82 टीम को लगाया गया है. 21 नवंबर से शुरू हुआ पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान 26 तक चलेगा. स्वास्थ्य मैनेजर राहुल कुमार ने बताया कि 67 मोबाइल और स्थायी टीम के अलावा 15 ट्रांजिट टीम लगायी गयी है. चिकित्सा प्र•भारी सहित चिकित्सक अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.पांच आरोपितों को भेजा गया जेल हिसुआ. पुलिस ने तुंगी चकपर गांव से सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल •दिया. चुनाव के समय पांचों पर उत्पाद अधिनियम के तहत अवैध रूप से शराब बेचने का मामला दर्ज किया गया था और तब से पांचों फरार था. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले का आरोपित कैलास चौधरी, सोना राजवंशी, हीरामन राजवंशी, गोरेलाल राजवंशी और पिन्टू राजवंशी को गिरफ्तार के जेल •भेजा गया है.ट्रैक्टर व वज्र वाहन में टक्कर, तीन घायलहिसुआ. हिसुआ-नवादा पथ पर खानपुर पुल और बड़ैल के बीच रविवार की देर रात ट्रैक्टर और वज्र वाहन की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद रोड जाम की स्थिति पैदा हो गयी. सूचना मिलने पर हिसुआ और नवादा पुलिस स्थल पर पहुंच कर जाम को हटाने की पहल की और आवागमन शुरू करवाया. जाम से नवादा और हिसुआ की ओर से आनेवाले वाहन फंसे रहे. घटना में तीन के जख्मी होने की जानकारी मिली है. हिसुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद तुरंत यातायात शुरू कर दिया गया था.चतुर्थ नियोजन के शिक्षकों को अ•भी तक वेतन नहीं हिसुआ. छठ के मौके पर प्रखंड के शिक्षकों को वेतन तो मिला पर चतुर्थ नियोजन के शिक्षकों का वेतन नहीं मिला. इससे नये नियोजित शिक्षकों में मायूसी है. गौरतलब हो कि प्रखंड के प्रखंड, पंचायत और नगर शिक्षकों के वेतन का •भुगतान किया गया. पर इन शिक्षकों का •भुगतान नहीं हुआ. नियोजन के बाद से ही इन शिक्षकों के वेतन •भुगतान की औपचारिकताएं पूरी करने और संबंधित कागजात मुहैया कराने में नियोजन इकाई की कोताही सामने आ रही थी. अब खामियाजा शिक्षकों को •भुगतना पड़ रहा है. शिक्षक बीआरसी कार्यालय और बीइओ दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं.एरिअर •भुगतान की मांगहिसुआ. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के एरिअर का •भुगतान नहीं हो रहा है. शिक्षक लगातार इसकी मांग उठा रहे हैं. कई साल से •भुगतान नहीं होने की बात है. शिक्षक श्रवण कुमार पांडेय, शंकर चौधरी, अशोक कुमार, रागिनी, अंजर आलम, अशोक सिंह, नीखत मसकूर, ज्योत्सना कुमारी, रवींद्र कुमार ने वि•भाग से एरिअर •भुगतान की मांग की है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें