31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी से हुई दुकानों की बंदोबस्ती

लॉटरी से हुई दुकानों की बंदोबस्ती हिसुआ व नवादा में दुकानों का किया जाना है निर्माणफोटो-4नवादा कार्यालयसोमवार को जिला परिषद कार्यालय में हिसुआ व नवादा में बननेवाली दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी के माध्यम से किया गया़ जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मो एसएम कैसर सुल्तान की देखरेख में आयोजित दुकान बंदोबस्ती में पहले हिसुआ […]

लॉटरी से हुई दुकानों की बंदोबस्ती हिसुआ व नवादा में दुकानों का किया जाना है निर्माणफोटो-4नवादा कार्यालयसोमवार को जिला परिषद कार्यालय में हिसुआ व नवादा में बननेवाली दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी के माध्यम से किया गया़ जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मो एसएम कैसर सुल्तान की देखरेख में आयोजित दुकान बंदोबस्ती में पहले हिसुआ की दुकानों का बंदोबस्त किया गया़ इसके उपरांत नवादा में जिला परिषद अध्यक्ष आवास के समीप बनने वाली 48 दुकानों की बंदोबस्ती करायी गयी. हिसुआ थाना के समीप बनने वाली सात दुकानों के लिए 77 आवेदन प्राप्त हुए थे़ इसमें लॉटरी कराकर सभी दुकानों की बंदोबस्ती की गयी. वहीं, हिसुआ-नरहट रोड में बननेवानी 186 दुकानों में से मात्र 83 आवेदन ही आने के बाद सभी आवेदकों को एक-एक दुकान आवंटित होने की जानकारी दी गयी. वहीं, नवादा में जिला परिषद अध्यक्ष आवास से लेकर नगर थाना रोड में बननेवाली 48 दुकानों की बंदोबस्ती की गयी. नवादा के लिए कुल 186 आवेदन आये थे. गौरतलब है कि 15 अप्रैल 2015 तक अखबारों में निविदा निकाल कर आवेदकों से आवेदन पत्र मांगे गये थे़ लॉटरी के माध्यम से दुकानों की बंदोबस्ती को लेकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकायारी के साथ ही जिला अभियंता के साथ ही सारे आवेदनकर्ता मौजूद रहे़ आवेदनकर्ताओं में से लॉटरी में सफल रहे आवेदनकर्ता को 15 दिनों के बाद दुकान निर्माण के लिए रुपये जमा करने होंगे. दुकान नहीं निकलनेवाले आवेदकों के रुपये बैंक खाता के माध्यम से वापस किये जायेंगे. निविदा में भाग लेने के लिए सुबह से ही आवेदकों की भीड़ जिला परिषद कार्यालय के समीप लगी रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें