36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो अभिशाप है, इसे मिटायें : डीएम

पोलियो अभिशाप है, इसे मिटायें : डीएम देदौर पंचायत के धीरज नगर में बच्चे को दवा पिला कर किया अभियान की शुरुआतघर-घर जाकर बच्चों को दी जायेगी पल्स पोलियो की खुराक फोटो-10नवादा (नगर)पोलियो के अभिशाप को समाप्त करने में सबकी भूमिका है़ जिला के साढे़ चार लाख बच्चों को 22 से 26 नवंबर तक पल्स […]

पोलियो अभिशाप है, इसे मिटायें : डीएम देदौर पंचायत के धीरज नगर में बच्चे को दवा पिला कर किया अभियान की शुरुआतघर-घर जाकर बच्चों को दी जायेगी पल्स पोलियो की खुराक फोटो-10नवादा (नगर)पोलियो के अभिशाप को समाप्त करने में सबकी भूमिका है़ जिला के साढे़ चार लाख बच्चों को 22 से 26 नवंबर तक पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार ने पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत करते हुए कही. सदर प्रखंड के देदौर पंचायत के धीरज नगर गांव में नवजात शिशु को पल्स पोलियो की खुराक पिला कर अभियान की शुरुआत की गयी. डीएम ने कहा कि दवा वितरण के समय सभी पीएचसी प्रभारी अपने केंद्रो पर उपस्थित रहे़ं सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद ने पल्स पोलियो अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि घर-घर जाकर दवा पिलाने का काम किया जायेगा़ इसके अलावा चिह्नित चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों तथा घूमन्तू जीवन बिताने वाले, ईंट भट्ठा आदि में काम करनेवाले मजदूरों के बच्चों को भी पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए कर्मी लगाये गये है़ं पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार, एसीएमओ डाॅ जेपी सिंह, डीसीएम डाॅ एसकेपी चक्रवर्ती, यूनिसेफ के एसएमसी अभिमन्यु कुमार आदि भी सक्रिय रूप से जुटे हुए है़ं पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान में गांव के 50 से अधिक, शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें