धान खरीदारी की तैयारी तेज पैक्स व किसानों के माध्यम से होगी धान की खरीदारीविभाग के आदेश के बाद शुरू हो जायेगी खरीदारीनवादा (नगर). जिले में धान खरीद की लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. धान की खरीदारी सभी 187 पैक्सों व किसानों द्वारा सीधे तौर पर होगा. जिले में खरीदारी के लिए गोदाम को भाड़े पर ले लिया गया है. जिले में राज्य खाद्य निगम से धान खरीदारी का आदेश मिलने का इंतजार हो रहा है. 15 नवंबर से धान खरीदारी के लिए आदेश मिलने की संभावना थी, लेकिन फिलहाल यह आदेश नहीं मिला है. हालांकि, दिसंबर के पहले सप्ताह के बाद ही धान की खरीदारी शुरू हो पायेगी. फिलहाल धान में 17 से 20 प्रतिशत तक नमी होती है, जिसके कारण खरीदारी के समय किसानों को ही नुकसान उठाना पड़ सकता है. विभागीय आदेश के अनुसार, आठ से 10 प्रतिशत नमी की मात्रा वाले धानों की खरीद की जानी है. राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) द्वारा किसानों का डाटावेश भी तैयार किया जा रहा है, ताकि धान खरीदारी में गड़बड़ी नहीं हो सके. कमजोर व लघु किसानों के खरीफ फसल की खरीदारी हो इसकी प्राथमिकता देने पर जोर दिया जा रहा है. जिले में धान खरीदारी के लिए छह राजकीय गोदामों के साथ ही भाड़े पर भी गोदाम उपलब्ध किया गया है. चावल मिलों का भी ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है. किसानों को उनकी उपज का सही कीमत मिले इसके लिए समर्थन मूल्य की घोषणा के साथ ही खरीदारी शुरू कर दी जायेगी. धान खरीदारी से संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम के नंबर 06324-212283 पर फोन कर भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
धान खरीदारी की तैयारी तेज
धान खरीदारी की तैयारी तेज पैक्स व किसानों के माध्यम से होगी धान की खरीदारीविभाग के आदेश के बाद शुरू हो जायेगी खरीदारीनवादा (नगर). जिले में धान खरीद की लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. धान की खरीदारी सभी 187 पैक्सों व किसानों द्वारा सीधे तौर पर होगा. जिले में खरीदारी के लिए गोदाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement