जल्दी-जल्दी उग हो सुरुजदेव… बुधवार की सुबह उगते सूर्य को दिया गया अर्घ घाटों पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से लगाये गये सेवा शिविर सुरक्षा को लेकर प्रशासन दिखा चौकसशहर के तीन स्थानों पर हुआ जागरणशहर के कई मुख्य मार्गों को आकर्षक ढंग से सजाया गयाफोटो-4 से 9 तकप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसूर्योपासना का पर्व छठ बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया़ जिला मुख्यालय के मिर्जापुर स्थित सूर्यमंदिर घाट, मोती बिगहा घाट, गोनावां घाट, गढ़ पर सूर्यमंदिर घाट व शोभिया पर तालाब में छठव्रतियों ने मंगलवार की शाम अस्ताचलगामी व बुधवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ दिया. इसके बाद पारण किया़ छठ पूजा को लेकर मंगलवार को शहर के सभी मुख्य मार्गों की साफ-सफाई के बाद आकर्षक तरीकों से सजाया गया था़ रास्ते में रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी़ इस दौरान छठ पर्व के गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. बुधवार की सुबह जल्दी-जल्दी उग हो सुरुजदेव, भइल अरघ के बेर… आदि गीतों से भगवान भास्कर की आराधना की गयी. छठपूजा के मौके पर मिर्जापुर स्थित सूर्यमंदिर घाट पर कई स्वयंसेवी संगठनों ने सेवा शिविर लगाया. रोटरी क्लब की ओर से शाम में पानी व सुबह में चाय की व्यवस्था की गयी थी़ जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के सेवा शिविर में खोये-पाये बच्चों को मिलाने का काम किया गया़ इसमें आरपी साहू, समाजसेवी श्रवण कुमार वर्णवाल सक्रिय दिखे़ परिवर्तन प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से सेवा शिविर लगाकर पेयजल, कॉफी व प्राथमिक उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी थी़ संघ के विनय प्रभाकर, पप्पू यादव, प्रमोद कुमार, दीन दयाल वर्मा आदि सक्रिय रूप से जुटे थे़ बजरंगदल की ओर से भी लगाये गये सेवा शिविर की ओर से चाय-पानी की व्यवस्था की गयी थी़ जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू, सच्चिदानंद पांडेय, बदरी नारायण गुप्त, सत्येंद्र प्रसाद, पवन प्रताप आदि सक्रिय रूप से जुटे थे़ किड्जी प्ले स्कूल द्वारा खोया-पाया व चाय की व्यवस्था की गयी थी. शिविर को सफल बनाने में प्रिंसिपल राजेश कुमार वर्मा, सत्यम कुमार, प्रिंस कुमार, नागो यादव, सुशील कुमार मिश्रा, जुटे हुए थे़ रोटरी क्लब सेवा शिविर में अध्यक्ष अनिल भगत की देख-रेख में रोटेरियन ललित अग्रवाल, नवीन कुमार सिन्हा, डॉ पंकज कुमार सिन्हा, वजीर प्रसाद, शिवहरी अग्रवाल, नीरज लोहानी, आरपी साहू, राजेंद्र प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, मनोज वर्णवाल, पंकज झुनझुनवाला, शैलेंद्र सिंह, अरुण भगत आदि ने बढ़ चढ कर भाग लिया. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने सभी सेवा शिविरों का मुआयना कर कायार्ें की सराहना की़ दवा विक्रेता संघ की ओर से बांटे गये मिनरल वाटरपिछले साल की तरह इस साल भी नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से बुधवार की अहले सुबह छठव्रतियों के बीच मिनरल वाटर बांटे गये़ संघ के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल पांच हजार मिनरल वाटर बोतल बांटे गये़ इस मौके पर संघ के कई सदस्यों का काफी योगदान रहा़ रही चौकस व्यवस्थाछठपूजा के मौके पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये थे़ विभिन्न चौक-चौराहों के साथ ही सूर्य मंदिर छठ घाट पर पारा मिलिटरी फोर्स की तैनाती की गयी थी़ नगर थाना व बुंदेलखंड थाना द्वारा सख्त सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे़ एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के साथ ही नगर थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, बुंदेलखंड थाना प्रभारी साजिद अख्तर मुस्तैदी के साथ छठ घाट पर देखे गये़ इसके साथ ही आवागमन की समस्या के समाधान के लिए काफी संख्या में महिला कांस्टेबल की तैनाती की गयी थी़ मंगलवार की रात में भी पार नवादा से मिर्जापुर घाट पर आने वाले रास्ते में पारा मिलिटरी फोर्स के जवान गश्त लगाते रहे़ पिछली घटनाओं से सबक लेकर पुलिस की सख्त व्यवस्था की गयी थी़ भक्ति गीतों का लिया आनंद छठपूजा के मौके पर जिले में तीन स्थानों पर छठ जागरण का आयोजन किया गया़ इंदिरा चौक, स्टेशन रोड तथा मिर्जापुर में आयोजित छठ जागरण में पूरी रात दर्शक भक्ति गीतों का आनंद लिया. इंदिरा चौक पर पटना के कलाकार, स्टेशन रोड में आसनसोल के कलाकार व मिर्जापुर में वाराणसी के कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक छठ गीत प्रस्तुत किये गये़ स्टेशन रोड में आयोजित छठ जागरण के संचालक राजेश्वर प्रसाद राजेश ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ राजेश कुमार व संजय कुमार पांडेय ने किया़ जागरण का संचालन ज्योति प्रसाद वर्मा ने किया़ मौके पर आरपी साहू, विजय भान सिंह, अरविंद कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद थे़ रोशनी की रही व्यवस्थाछठपूजा के मौके पर शहर के मुख्य मार्गों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था़ पुरानी बाजार में फूलों से सजाये गये रास्ते लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था़ कलाली रोड, मेन रोड, गोला रोड, स्टेशन रोड, विजय बाजार, वार्ड नंबर चार को आकर्षक ढंग से सजाया गया था़ रात में भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजावट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा़ छठपूजा के मौके पर गोला रोड, पुरानी बाजार, कलाली रोड, सब्जी बाजार, अस्पताल रोड, पार नवादा देवी स्थान, रजौली बस स्टैंड, गया रोड, शोभिया मंदिर आदि स्थानों को भी लाइट से सजाया गया था़ भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा शहर के कई स्थानों पर स्थापित किया गया़ पुरानी बाजार हनुमान मंदिर के पास स्थापित भव्य प्रतिमा का स्वरूप लोगों को आकर्षित कर रहा था़ बाल हनुमान के मुंह में सूर्य भगवान को दर्शाया गया था़ पुरानी बाजार मोड़ पर स्थापित प्रतिमा लोगों को काफी पसंद आयी़ कई स्थानों पर अर्घ्य के लिए डाला ले जाते व अर्घ डालते हुए श्रद्धालुओं की प्रतिमा स्थापित की गयी थी़
BREAKING NEWS
जल्दी-जल्दी उग हो सुरुजदेव…
जल्दी-जल्दी उग हो सुरुजदेव… बुधवार की सुबह उगते सूर्य को दिया गया अर्घ घाटों पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से लगाये गये सेवा शिविर सुरक्षा को लेकर प्रशासन दिखा चौकसशहर के तीन स्थानों पर हुआ जागरणशहर के कई मुख्य मार्गों को आकर्षक ढंग से सजाया गयाफोटो-4 से 9 तकप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसूर्योपासना का पर्व छठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement