एजेंटी वसूलनेवालों ने टेंपू ड्राइवर को पीटा नरहट. हिसुआ खनवां पथ पर नरहट चांदनी चौक और विधायक मोड़ के पास गाड़ियों से अवैध एजेंटी वसूलने का मामला गहराता जा रहा है़ आये दिन एंजेटी के नाम पर टेंपो चालकों के साथ मार पीट किया जा रहा है़ सोमवार को शेखपुरा निवासी टेंपो चालक सुरेंद्र चौधरी के साथ चांदनी चौक के पास मार पीट किया गया़ एजेंटों द्वारा टेंपो चालकों से हो रहे अवैध वसूली से चालकों में काफी रोष है़ इस मार-पीट की घटना को लेकर चालक द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में सरजू सिंह समेत चार लोगों का नाम बतलाया है़ गौरतलब है कि अवैध एजेंटो द्वारा टेंपो व अन्य गाड़ियों से रुपये वसूला जाता है़ इस कारण आये दिन विवाद होते रहता है़ अवैध एजेंटी वसूली के खिलाफ रविवार को सुबह टेंपो चालकों द्वारा विधायक मोड़ कन्या मध्य विद्यालय के समीप जाम लगा दिया गया था़ थानाध्यक्ष द्वारा अवैध वसूली पर रोक का आश्वासन के बाद जाम हटाया गया़ इस घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष सलील कुमार मिश्र ने बताया कि अवैध रूप से वसूली का धंधा पुराना है़ पुलिस को देखने के बाद एजेंटी करने वाला लोग भाग जाते है़ं पुलिस पूरी मुश्तैदी के साथ इसको रोकने का प्रयास कर रही है़ टेंपो चालक इस मामले में केस भी करना नहीं चाहते हैं.
BREAKING NEWS
एजेंटी वसूलनेवालों ने टेंपू ड्राइवर को पीटा
एजेंटी वसूलनेवालों ने टेंपू ड्राइवर को पीटा नरहट. हिसुआ खनवां पथ पर नरहट चांदनी चौक और विधायक मोड़ के पास गाड़ियों से अवैध एजेंटी वसूलने का मामला गहराता जा रहा है़ आये दिन एंजेटी के नाम पर टेंपो चालकों के साथ मार पीट किया जा रहा है़ सोमवार को शेखपुरा निवासी टेंपो चालक सुरेंद्र चौधरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement