23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गन्ने की अच्छी फसल देख खुश हुए किसान

गन्ने की अच्छी फसल देख खुश हुए किसानछठ में गन्ने की बिक्री से अच्छी आमद होने का है अनुमान चीनी मिल के बंद होने से किसानों में है मायूसी फोटो-8काशीचक प्रखंड क्षेत्र के किसानों में गन्ना की फसल तैयार होने से खुशी है़ छठ पर्व में गन्ने से अच्छी आमद होने का अनुमान है. छठ […]

गन्ने की अच्छी फसल देख खुश हुए किसानछठ में गन्ने की बिक्री से अच्छी आमद होने का है अनुमान चीनी मिल के बंद होने से किसानों में है मायूसी फोटो-8काशीचक प्रखंड क्षेत्र के किसानों में गन्ना की फसल तैयार होने से खुशी है़ छठ पर्व में गन्ने से अच्छी आमद होने का अनुमान है. छठ पर्व को लेकर किसान गन्ना को बाजार में बेच रहे है़ं छठ में गन्ने को प्रसाद के रूप में अर्घ्य दिया जाता है़ किसान शांति सिंह व साधु सिंह ने बताया कि छठ में गन्ने की कीमत सामान्य दिनों से दोगुनी होती है. गन्ने से तैयार गुड़ से प्रसाद बनाया जाता है. किसान भोला सिंह ने बताया कि आज से 30-40 साल पहले वारिसलीगंज में चीनी मिल के चालू रहने से सैकड़ों बिगहा खेतों में गन्ना की खेती की जाती थी. किसान गन्ने को चीनी मिल में बेचते थे. इससे किसानों को अच्छी आमदनी होती थी. लेकिन, इस चीनी मिल के बंद हो जाने के कारण गन्ने की खेती में कमी आयी है. सरकारी स्तर पर वारिसलीगंज चीनी मिल को चालू कराने की योजना विफल साबित हो रही है़ इससे गन्ने की खेती करना घाटा की खेती दिख रही है़ प्रखंड क्षेत्र के चंडीनांवा, नूरीचक व धानपुर आदि गांवों में गन्ने की खेती होती है़ लेकिन, पिछले कुछ सालों से प्रतिकूल मौसम एवं खेती के प्रति लोगों की घटती दिलचस्पी से इसकी खेती पर प्रतिकूल असर पड़ा है़ मिल को चालू कराने के लिए होगा संघर्ष वारिसलीगंज के चीनी मिल वर्षाें से बंद है. इसे पुनर्जिवित कराने के लिए राज्य व केंद्र सरकार से मांग की जायेगी. साथ ही चीनी मिल खोलवाने के लिए किसानों के सहयोग से प्रखंड व जिला स्तर पर संघर्ष किया जायेगा. अरुणा देवी, विधायक, वारिसलीगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें