Advertisement
नहीं चलेगी प्रपत्रों पर कटिंग व ओवरराइटिंग
ट्रेनिंग : मतगणना में भरे जानेवाले प्रपत्रों की मिली जानकारी नवादा (नगर) : किसी भी परिस्थिति में मतगणना के दौरान भरे जानेवाले प्रपत्र में कटिंग या ओवर राइटिंग नहीं करना है. प्रपत्र भरने में दिये गये स्टैंडर्ड नंबरों का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उक्त बातें निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनोज कुमार ने मतगणना कर्मियों […]
ट्रेनिंग : मतगणना में भरे जानेवाले प्रपत्रों की मिली जानकारी
नवादा (नगर) : किसी भी परिस्थिति में मतगणना के दौरान भरे जानेवाले प्रपत्र में कटिंग या ओवर राइटिंग नहीं करना है. प्रपत्र भरने में दिये गये स्टैंडर्ड नंबरों का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
उक्त बातें निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनोज कुमार ने मतगणना कर्मियों के लिए आयोजित ट्रेनिंग कैंप में कही. गुरुवार को नगर भवन में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में मतगणना से जुड़े सभी कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. प्रोजेक्टर के माध्यम से इवीएम की सीलिंग तोड़ने से लेकर काउंटिंग रिजल्ट तैयार करने तक की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीएसओ धीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि किस प्रकार से मतगणना का कार्य पूरा करना है.
राउंडवाइज काउंटिंग करने के बाद प्रपत्र 17 सी भाग दो को भरने के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान कर्मी को मोबाइल नहीं ले जाना है. सभी कर्मियों के लिए परिचय पत्र आवंटित किये जायेंगे.
सुबह पांच बजे मिलेगा नियुक्ति पत्र
मतगणना में शामिल होने वाले कर्मचारियों को आठ नवंबर की सुबह पांच बजे नियुक्ति पत्र दिया जायेगा़ इसमें उल्लेख होगा कि किस टेबुल पर उनकी ड्यूटी लगी है. सुबह छह बजे तक मतगणना केंद्र में रिपोर्ट कर देना होगा.
कर्मियों के लिए चाय व नाश्ते की व्यवस्था मतगणना केंद्र पर ही होगी. साढ़े सात बजे तक सभी मतगणना कर्मी अपने-अपने टेबुल पर बैठ जायेंगे. मतगणना के क्रम में प्रयास यह हो कि कोई कर्मी टेबुल छोड़ कर बाहर नहीं निकले. कर्मियों के लिए टेबुल पर ही चाय-पानी व लंच की व्यवस्था पहुंचायी जायेगी. आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जायेगा.
पोस्टल बैलेट की पहले होगी गिनती
पोस्टल बैलेट गिनने के लिए अलग टेबुल की व्यवस्था की गयी है, जहां काउंटिंग असिस्टेंट मतपत्रों की गिनती करेंगे. पोस्टल बैलेट गिनती के समय भी प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट मौजूद रह सकते है.
इवीएम दिखाने में नहीं करें हड़बड़ी
काउंटिंग के समय राउंड वाइज इवीएम टेबुल पर आयेगा. इवीएम के रिजल्ट बटन दबाने के बाद अधिकतम पांच से सात मिनट में सभी प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट स्क्रीन पर दिखेगा. प्रयास यह हो कि वहां उपस्थित सभी लोगों को उसे दिखा दिया जाये, ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो. बावजूद यदि कोई काउंटिंग एजेंट दोबारा इवीएम देखने की जिद्द करता है, तो उसे दोबारा भी दिखाया जा सकता है. मतगणना कार्य में 270 कर्मी को लगाया गया है. इन सभी को ट्रेनिंग देने के बाद आवश्यकतानुसार काउंटिंग कार्य में लगाया जायेगा.
इवीएम का रिजल्ट बटन सबको दिखा कर चालू करें
काउंटिंग असिस्टेंट को इवीएम का सील तोड़ कर रिजल्ट बटन दबा कर प्रत्याशियों को मिलने वाले वोटों की सूची बनानी है. काउंटिंग असिस्टेट इस तरह के इवीएम को दिखा कर बटन दबायें की इवीएम में प्रत्याशियों के वोट सभी को दिखाई दे. काउंटर पर काउंटिंग असिस्टेट के अलावे काउंटिंग सुपरवाइजर व माइक्रो ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट को भी रिजल्ट दिखाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement