जलसा शोहदा-ए-कर्बला कान्फ्रेंस आयोजित नारदीगंज. नारदीगंज स्थित जामा मसजिद के समीप बुधवार की रात में जलसा शोहदा-ए-कर्बला कान्फ्रेंस आयोजित किया गया. उक्त कार्यक्रम मुसलिम कमेटी नारदीगंज मदरसा रजा-ए-गौस के सौजन्य से किया गया. इस कार्यक्रम का अगुवाई नारदीगंज जामा मसजिद के पेशइमाम हाजिफ नौशाद खान ने किया. उन्होने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में बनारस के मौलाना गुलाम मुस्तफा खान, नवादा से हजरत मौलाना नुमान अख्तर व नात-ए-खाने रसूल गुलाम दस्तगीर, झारखंड से हजरत मौलाना अल्लाउदीन चतुर्वेदी, कोलकता से मौलाना तस्लीम रजा, नेपाल से शायरे इस्लाम रौशन गजाली तशरीफ लाये. जलसा शोहदा-ए-कर्बला बुधवार की शाम ढलते ही शुरू हो गयी. जो पूरे रात भर कार्यक्रम जारी रहा. इस दौरान हसन -हुसैन की शहादत को याद किया गया. उपस्थित लोगों ने जमकर रात भर लूत उठाया. कार्यक्रम के दौरान बाहर से आये हुए अतिथिओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गयी थी. मौके पर मोहम्मद हाफिज साहिद कादरी, मोहम्मद असगर,मोहम्मद रहमत, मोहम्मद गुलाम, मोहम्मद तस्लीम उदीन, मोहम्मद करकीब खान, मोहम्मद मोर्तजा खान, मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद ज़ुबैर, मोहम्मद सबीर, मोहम्मद ज़ाफर आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जलसा शोहदा-ए-कर्बला कान्फ्रेंस आयोजित
जलसा शोहदा-ए-कर्बला कान्फ्रेंस आयोजित नारदीगंज. नारदीगंज स्थित जामा मसजिद के समीप बुधवार की रात में जलसा शोहदा-ए-कर्बला कान्फ्रेंस आयोजित किया गया. उक्त कार्यक्रम मुसलिम कमेटी नारदीगंज मदरसा रजा-ए-गौस के सौजन्य से किया गया. इस कार्यक्रम का अगुवाई नारदीगंज जामा मसजिद के पेशइमाम हाजिफ नौशाद खान ने किया. उन्होने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में बनारस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement