28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोकें …. कहीं आप जहर तो नहीं खा रहे है

रोकें …. कहीं आप जहर तो नहीं खा रहे है वारिसलीगंजसावधान! कहीं आप हरी सब्जी व दूध के रूप में जहर तो नहीं खा रहे है. स्वास्थ्य के लिए उपयोगी माने जाने वाले हरी सब्जियां एवं गाय- भैंस के दूध की उपलब्धता गैर परंपरिक तरीके से बढ़ाने से लोग धीरे-धीरे मौत के आगोश में समा […]

रोकें …. कहीं आप जहर तो नहीं खा रहे है वारिसलीगंजसावधान! कहीं आप हरी सब्जी व दूध के रूप में जहर तो नहीं खा रहे है. स्वास्थ्य के लिए उपयोगी माने जाने वाले हरी सब्जियां एवं गाय- भैंस के दूध की उपलब्धता गैर परंपरिक तरीके से बढ़ाने से लोग धीरे-धीरे मौत के आगोश में समा रहे है. जानकारी के अनुसार कद्दू, करैला, बैगन, गोभी सहित अन्य सब्जियों की शीघ्र पैदावार के लिए किसान ऑक्सी- टॉक्सीन नामक सूई का प्रयोग कर रहे है. दवा दुकानों में एक- दो रुपये में सहजता से उपलब्ध उक्त सूई को सब्जी के तीन पौधे में इस्तेमाल करने से देखते ही देखते सब्जी को असामान्य रूप से तैयार कर बाजारों में बेचा जा रहा है. वारिसलीगंज सहित ग्रामीण इलाकों में किसानों के द्वारा सब्जी उत्पादन में इन दवाईयों का धड़ल्ले से प्रयोग करने की जानकारी मिली है. कृषि जानकारों के अनुसार कद्दू की पैदावार में खासकर सूई का प्रयोग कर तीन- चार दिनों में ही कद्दू की सब्जी तैयार कर ली जाती है. जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत ही हानिकारक है. इसके जहर से लोग धीरे- धीरे मौत के आगोश में समा रहे है. इसके अलावा गाय व भैंस का दूध बढ़ाने के लिए भी पशुपालकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. सूई द्वारा पशुपालक खासकर जर्सी गायों से अधिक मात्रा में दूध निकाल कर व्यापार करने में लगे है. इस विधि से निकाला गया दूध जहरीला होता है तथा इसका स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है. क्या कहते है चिकित्सकऑक्सी- टॉक्सीन नामक सूई के प्रयोग से धीमा जहर हमारे शरीर में जा रहा है. जो शरीर के सारे सिस्टम, लीवर, लंग्स, किडनी आदि को नष्ट कर देता है. जिससे लोग मौत के आगोश में समा जाते है. इस सूई के प्रयोग से पिपुटरी ग्रेड या मास्टर ग्रेड में तेजी से बदलाव आता है. जिससे असामयिक परिणाम सामने आता है. इस तरह के खाद्य- पदार्थ शरीर के लिए काफी हानिकारक है. -डा. शंभु शरण, वारिसलीगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें