धानपुर गांव में सड़क भी नहीं काशीचक. प्रखंड के धानपुर गांव की आबादी 10 हजार से अधिक है़ लेकिन, इस गांव के लोगों को सड़क नसीब नहीं हो पाया है़ सूखे के मौसम में किसी तरह ग्रामीणों का आना-जाना हो जाता है. लेकिन, बरसात के दिनों में घर जाने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है़ खासकर बीमार व प्रसूता को बाजार या अस्पताल ले जाने में खटिया (चारपाई) ही मुख्य सहारा होता है़ इससे प्रसूता के जान का खतरा बना रहता है़ धानपुर गांव में सड़क नहीं होने से लोगों को काशीचक बाजार या भट्टा चौक पर ही वाहन को लगाना पड़ता है़ निजी स्कूलों की गाड़ी गांव तक नहीं पहुंच पाती है. इसके कारण यहां के बच्चे ग्रामीण शिक्षा पर ही निर्भर रह जाते हैं. अन्यथा चार किलोमीटर पैदल चल कर विद्यालय जाना पड़ता है़ यह बच्चों के लिए संभव नहीं है. हाल के दिनों में सांसद मद से योजना तैयार कर सड़क निर्माण कराने के लिए विभाग के पास पत्र भेजा गया हैं. लेकिन, दो गांवों के बीच सड़क के जमीन का मामला अटक गया है. प्रखंड स्तर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी चंदे कर जमीन खरीद के लिए बैठक कर रास्ता निकालने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति जस की तस है़ चुनाव में नेताओं द्वारा वोट के लालच में तरह-तरह के वादे किये जा रहे हैं. सरकार की घोषणा हर गांव तक सड़क की झूठी साबित हो रही है़
BREAKING NEWS
धानपुर गांव में सड़क भी नहीं
धानपुर गांव में सड़क भी नहीं काशीचक. प्रखंड के धानपुर गांव की आबादी 10 हजार से अधिक है़ लेकिन, इस गांव के लोगों को सड़क नसीब नहीं हो पाया है़ सूखे के मौसम में किसी तरह ग्रामीणों का आना-जाना हो जाता है. लेकिन, बरसात के दिनों में घर जाने में भी लोगों को परेशानी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement