14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता को मिली प्रसवपूर्व देखभाल की जानकारी

ममता को मिली प्रसवपूर्व देखभाल की जानकारी जच्चा-बच्चा की देखभाल में निभायेगी अहम भूमिकास्तन पान व परिवार नियोजन के बारे में दिया गया विशेष जानकारीफोटो-7प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जिले की ममता को प्रशिक्षण दिया गया. विभिन्न चरणों में 101 ममता को प्रसव के लिए आयी महिलाओं के प्रसव पूर्व देखभाल व प्रसव के बाद भी देखभाल के […]

ममता को मिली प्रसवपूर्व देखभाल की जानकारी जच्चा-बच्चा की देखभाल में निभायेगी अहम भूमिकास्तन पान व परिवार नियोजन के बारे में दिया गया विशेष जानकारीफोटो-7प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जिले की ममता को प्रशिक्षण दिया गया. विभिन्न चरणों में 101 ममता को प्रसव के लिए आयी महिलाओं के प्रसव पूर्व देखभाल व प्रसव के बाद भी देखभाल के बारे में जानकारी दी गयी. ममता को ट्रेनिंग देते हुए मेडिकल ऑफिसर डॉ परितोष कुमार ने कहा कि ममता कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य जागरूकता के कार्य में लगाया गया है. ममता कार्यकर्ता गांव में प्रसव के लिए आयी महिलाओं को विशेष रूप से बतायेंगी की कैसे वह अपना देखभाल करेंगी. बच्चे के साथ ही देखभाल भी जन्म के एक घंटे के बाद ही मां का पीला गाढ़ा दूध पिलाने, स्तन पान को बढ़ावा देने, अभिभावकों को बच्चे के टीका करण के बारे में बताये. परिवार नियोजन के लिए जागरूक करने जैसे बातें बतायी जा रही है. प्रशिक्षण देनेवालों में स्वास्थ्य कर्मी सुधा देवी, कुमारी शोभा भी शामिल है. केयर के प्रखंड प्रबंधक प्रिया कुमारी ने ममता को प्रशिक्षित किया. वरीय चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने भी ममता को प्रशिक्षण दिया. जिला डाटा सहायक राजीव कुमार ने कहा कि 27 से 30 अक्तूबर तक विभिन्न प्रखंडों में ममता को 25-25 के दल में ट्रेनिंग दी गयी है. 27 तारीख को सदर अस्पताल, रजौली व गोविंदपुर, 28 तारीख को अकबरपुर, नरहट व पकरीबरावां, 29 अक्तूबर को रोह, वारिसलीगंज, काशीचक व हिसुआ तथा 30 अक्तूबर शुक्रवार को सिरदला नारदीगंज, कौआकोल व मेसकौर प्रखंडों के ममता को ट्रेनिंग दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें