ससुराल वालों ने बहू की हत्या! धमौल. बिजूबिगहा गांव में बुधवार की देर रात दहेज लोभियों ने एक 25 वर्षीय विवाहिता ज्ञानती देवी की हत्या कर दी है़ मृतका की मां ने बताया कि बेटी के ससुराल वालों ने सूचना दिया कि बल्ब लगाने के समय करेंट लग जाने से उनकी बेटी की मौत हो गयी है. परंतु जब वह बेटी की ससुराल आयी तो देखा बेटी के गले पर निशान है. यह देख वह हतप्रभ रह गयी. हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी़ धमौल पुलिस ने बिना समय गंवाये शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया़ युवती का मायका अरियरी थाने के अटहरा गांव में बताया गया है. मां ने बताया की वर्ष 2007 में वह बेटी की शादी बिजूबिगहा के भगीरथ पासवान के दूसरे बेटे रंजन पासवान के साथ की थी. उसे तीन वर्ष व एक वर्ष के दो बेटे थे. स्थानीय लोग सास व बहू में अक्सर झगड़ा होने का बात कह रहे हैं. इधर, धमौल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि युवती की मां की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.
ससुराल वालों ने बहू की हत्या!
ससुराल वालों ने बहू की हत्या! धमौल. बिजूबिगहा गांव में बुधवार की देर रात दहेज लोभियों ने एक 25 वर्षीय विवाहिता ज्ञानती देवी की हत्या कर दी है़ मृतका की मां ने बताया कि बेटी के ससुराल वालों ने सूचना दिया कि बल्ब लगाने के समय करेंट लग जाने से उनकी बेटी की मौत हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement