23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं जमा हो रहा रेकरिंग डिपोजिट

नहीं जमा हो रहा रेकरिंग डिपोजिट डाकघर में एक सप्ताह से लिंक फेल रहने से अभिकर्ता परेशान स्थानीय अधिकारियों ने सुधार करने में खड़े किये अपने हाथप्रतिदिन हो रहे 8 से 10 लाख रुपये राजस्व की क्षतिफोटो- 10प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयशहर के प्रधान डाकघर में पिछले दो महीनों से लिंक फेल रहने की समस्या से उपभोक्ता […]

नहीं जमा हो रहा रेकरिंग डिपोजिट डाकघर में एक सप्ताह से लिंक फेल रहने से अभिकर्ता परेशान स्थानीय अधिकारियों ने सुधार करने में खड़े किये अपने हाथप्रतिदिन हो रहे 8 से 10 लाख रुपये राजस्व की क्षतिफोटो- 10प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयशहर के प्रधान डाकघर में पिछले दो महीनों से लिंक फेल रहने की समस्या से उपभोक्ता व अभिकर्ताओं को जूझना पड़ रहा है. विभागीय अधिकारी भी समस्या के समाधान के प्रति सक्रिय नहीं नजर आते हैं. पिछले 23 अक्तूबर से कंप्यूटर में आयी खराबी के कारण प्रधान डाकघर के कुछ कार्य अधूरे रह रहे हैं. परंतु, कई महत्वपूर्ण कार्यों के साथ-साथ अभिकर्ताओं का रेकरिंग डिपोजिट शिड्यूल जमा नहीं हो रहा है़ इसके कारण अभिकर्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. कई अभिकर्ताओं ने बताया कि सिस्टम में आयी खराबी को ठीक करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा जाता है. परंतु, स्थानीय अधिकारी भी खुद को अक्षम बताते है. ऑन लाइन सेवा से जुड़ने से पूर्व प्रतिदिन प्रधान डाकघर के अभिकर्ताओं द्वारा रेकरिंग डिपोजिट मद में आठ से 10 लाख रुपये जमा किये जा रहे थे. प्रधान डाकघर को ऑन लाइन सेवा से जोड़ने के बाद पिछले दो महीनों से लिंक फेल रहने के कारण अभिकर्ताओं का शिड्यूल जमा नहीं होने जैसे समस्याएं उत्पन्न हो रही है. दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद से ही अभिकर्ताओं का कोई भी शिड्यूल प्रधान डाकघर में जमा नहीं लिया जा रहा है. काउंटर पर बैठे विभागीय कर्मी यह कह कर अभिकर्ताओं को टहला देते हैं कि अभिकर्ता शिड्यूल से संबंधित सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा है. ऐसे में उपभोक्ताओं द्वारा दिये गये रुपये को जमा कराने के लिए प्रतिदिन अभिकर्ता घर से पोस्टऑफिस का चक्कर लगाते हैं. कहीं साजिश तो नहींप्रधान डाकघर में ऑन लाइन से जुड़े अधिकतर काम होने और अभिकर्ताओं की शिड्यूल नहीं जमा होने जैसी घटनाओं को कई अभिकर्ता इसे एक साजिश भी मान रहे हैं. कुछ अभिकर्ताओं ने बताया कि प्रधान डाकघर में आरएमएस का एक स्टाफ का तबादला आरएमएस में ही कर दिये जाने के बाद से ही लिंक फेर रहने की समस्या आ रही है. अभिकर्ताओं द्वारा उक्त कर्मी के खिलाफ चीफ पीएमजी से शिकायत किये जाने के बाद से मशीन में अभिकर्ताओं का शिड्यूल लिया जाना बंद कर दिया गया है. एक अभिकर्ता ने बताया कि प्रधान डाकघर में लिंक फेल करने के लिए वायर को डिस्कनेक्ट कर दिया जाता था. इसकी जब सूचना स्थानीय अधिकारी को लगी तो उक्त कर्मी द्वारा सॉफ्टवेयर के साथ छेड़-छाड़ कर अभिकर्ता शिड्यूल को ही लॉक कर दिया गया है. प्रतिदिन लाखों का नुकसान प्रधान डाकघर में लिंक फेल रहने के साथ-साथ अभिकर्ताओं को शिड्यूल जमा नहीं लिये जाने से विभाग को प्रतिदिन लाखों रुपये की क्षति हो रही है. अभिकर्ताओं पर रेकरिंग डिपोजिट शिड्यूल जमा नहीं होने पर कई वैसे अभिकर्ता प्रधान डाकघर नहीं आते हैं, जो प्रतिदिन कुछ न कुछ केवीपी, राष्ट्रीय विकास पत्र, जीवन सुकन्या योजना व नये खाता खुलवाने का कार्य करते थे. अभिकर्ताओं के प्रधान डाकघर नहीं आने से व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है. स्थानीय स्तर पर गड़बड़ी नहीं प्रधान डाकघर में लिंक फेल रहने व अभिकर्ताओं का शिड्यूल जमा नहीं होने जैसी समस्या से विभाग के वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है. स्थानीय स्तर पर गड़बड़ी नहीं है. बंगलोर स्थित विभाग के आइटी सेक्शन को सूचित कर ठीक कराने की अपील की गयी है. कपिल देव प्रसाद यादव, पोस्ट मास्टर, प्रधान डाकघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें