9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनवां से बलियारी नहीं लौटा डेकोरेशन का सामान

धनवां से बलियारी नहीं लौटा डेकोरेशन का सामान बलियारी गांव के लोग कर रहे शिकायतप्रतिमा विसर्जन के दिन दोनों गांव में हुई थी हिंसक झड़प, एक दूसरे पक्ष का छीना गया था डेकोरेशन का सामानप्रतिनिधि, हिसुआप्रतिमा विसर्जन की रात 23 अक्तूबर को धनवां गांव के लोगों द्वारा बलियारी गांव की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान […]

धनवां से बलियारी नहीं लौटा डेकोरेशन का सामान बलियारी गांव के लोग कर रहे शिकायतप्रतिमा विसर्जन के दिन दोनों गांव में हुई थी हिंसक झड़प, एक दूसरे पक्ष का छीना गया था डेकोरेशन का सामानप्रतिनिधि, हिसुआप्रतिमा विसर्जन की रात 23 अक्तूबर को धनवां गांव के लोगों द्वारा बलियारी गांव की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डेकोरेशन का सामन छीन लिया गया था. जिसे अब तक नहीं लौटाया गया है. उस दिन प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बलियारी व धनवां गांव के लोगों के बीच झड़प हुई थी. दोनों गांव के लोगों ने एक-दूसरे की तरफ के डेकोरेशन का सामान छीन लिया था. सामान नहीं लौटने पर बलियारी गांव के लोग शिकायत कर रहे हैं. गांव के सुरेंद्र सिंह, शैलेश सिंह सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि सामान अभी तक नहीं लौटाया गया है. मामले के बाद थाने में दोनों पक्षों को बैठा कर प्रशासन ने शांति कायम कर दी थी और गांव के लोगों ने भी शांति व सौहार्द का संकल्प लिया था. बलियारी गांव के लोगों ने तुरंत सामान को लौटा दिया था. घटना के दिन धनवां गांव के लोगों ने इस बात से पूरी तरह से इंकार किया था कि उनके गांव के लोगों ने भी बलियारी के गांव की प्रतिमा का डेकोरेशन का सामान छीना है या बल पूर्वक ले गये हैं, लेकिन बाद में इसे स्वीकार किया. धनवां के लोगों ने केवल बलियारी गांव के लोगों पर ही सामान छीनने का आरोप लगाया था. दोनों पक्षों का थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. धनवां के अशोक सिंह ने बलियारी के राजेश कुमार, नीतीश कुमार, सुजीत कुमार, कुंदन कुमार, राजेश कुमार, नंदन सिंह, छोटे सिंह, चंदन कुमार, अमित कुमार, गोपाल कुमार, सौरभ कुमार, प्रवीण कुमार पर मामला दर्ज कराया है. जबकि, घुरिहा के मनीष कुमार ने धनवां के गुड्डू कुमार, विनय कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजाराम प्रसाद, रामजीवन प्रसाद, अर्जुन सिंह, विनोद चौधरी, अर्जुन चौधरी, अर्जुन मांझी, वीरेंद्र प्रसाद आदि को आरोपित कर मामला दर्ज करवाया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों पर कई धाराएं लगायी गयी है. सामान लौटाने के मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें