छोटी पाली गांव में कायम रहेगा सौहार्दरातों-रात की गयी धार्मिक स्थल की रंगाई-पुताई व शुरू हुआ अखंड कीर्तनप्रतिनिधि, हिसुआनरहट के छोटी पाली गांव में बुधवार को एक धार्मिक स्थल में मांस फेंके जाने की घटना के बाद उत्पन्न तनाव व आक्रोश पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. गांव के दोनों पक्षों के लोगों के बीच शांति समिति का गठन कर मामले की पहल प्रशासन ने की पर सबसे बड़ा सहयोग पाली गांव के दोनों संप्रदाय के लोगों का रहा. दोनों पक्ष के लोगों ने गांव के सौहार्द वाली ऐतिहासिक छवि को बरकरार रखने का संकल्प लिया. घटना के बाद लोग बहक जाने की गलती को महसूस करते हुए गांव को बदनाम होने से बचने की पहल की. पुलिस व प्रशासन के साथ दोनों पक्ष के लोगों ने गांव का भ्रमण कर मिल्लत का ऐलान किया. धार्मिक स्थल की घुलाई के बाद रंगाई-पुताई का काम रातों रात ही कर दिया गया. गुरुवार को अखंड कीर्तन की शुरूआत हुई. बुधवार की रात पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती रही, पर कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. हिसुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार व नरहट थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद देर रात तक लगातार गांव की गश्ती करते रहे. गौरतलब है कि मंदिर में मांस फेंके जाने से पाली गांव में तनाव उत्पन्न हुआ था. हिसुआ-गया पथ को तिलैया पुल के पास जाम किया गया था. पुलिस प्रशासन के पांच घंटे के मशक्कत के बाद मामले पर नियंत्रण पाया गया था. दो लोगों का आया नाम सौहार्द बिगाड़ने में गांव को दो लोगों का नाम आया है. दोनों पक्ष के लोगों को उन्हीं लोगों पर शक है. फिलहाल दोनों गांव से फरार हैं. पुलिस दोनों का इतिहास-भूगोल खंधालने में जुटी है. प्रशासन ने दोनों पक्षों से 15-15 लोगों की कमेटी बनायी है और वही कमेटी गांव की शांति और सौहार्द को फिर से लौटाने की पहल कर रहे हैं. एक पक्ष में सेवानिवृत्त शिक्षक महेश सिंह, परशुराम सिंह, अयोध्या प्रसाद, नवल राम, कुलेश्वर रविदास, मुखिया सुनील कुमार निराला, त्रिवेणी सिंह, बालेश्वर रविदास, लाला राजवंशी, द्वारिका पासवान, दामोदर प्रसाद, पप्पू सान आदि व दूसरे पक्ष के मोहम्मद कौसर, मोहम्मद रज्जाक, मोहम्मद सज्जाद, फरीन उद्दीन, मोहम्मद असलम, मोहम्मद रहमत अंसारी, इबरार मियां, मोहम्मद कुरबान, मंजूर आलम, हलीम मियां आदि को रखा गया है.
BREAKING NEWS
छोटी पाली गांव में कायम रहेगा सौहार्द
छोटी पाली गांव में कायम रहेगा सौहार्दरातों-रात की गयी धार्मिक स्थल की रंगाई-पुताई व शुरू हुआ अखंड कीर्तनप्रतिनिधि, हिसुआनरहट के छोटी पाली गांव में बुधवार को एक धार्मिक स्थल में मांस फेंके जाने की घटना के बाद उत्पन्न तनाव व आक्रोश पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. गांव के दोनों पक्षों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement