17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं

नारदीगंज. बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की मनमानी के कारण बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. दो माह से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली नसीब नहीं हुआ है. बावजूद उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेजा जा रहा है. इससे उपभोक्ताओं में विभाग के आलाधिकारियों के प्रति रोष देखा जा रहा है. बिजली उपभोक्ता कई दफा बिजली का तार […]

नारदीगंज. बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की मनमानी के कारण बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. दो माह से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली नसीब नहीं हुआ है. बावजूद उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेजा जा रहा है.

इससे उपभोक्ताओं में विभाग के आलाधिकारियों के प्रति रोष देखा जा रहा है. बिजली उपभोक्ता कई दफा बिजली का तार जोड़ने के लिए आला अधिकारियाें के पास गुहार लगाने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. नारदीगंज पीएनबी के निकट से पश्चिम व दक्षिण बसे हुए तकरीबन 35 उपभोक्ताओं के साथ यह मामला जुड़ा है. उपभोक्ताओं ने बताया पिछले पांच सितंबर को नारदीगंज स्थित पइन की खुदाई में बिजली का तार टूट गया. जिसके बाद से बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है.

इस क्षेत्र में काफी संख्या में व्यवसायी होने के कारण व्यवसायी भी प्रभावित हो रहा है. इस मामले को लेकर कई दफा बिजली विभाग के आलाधिकारियों के पास गुहार लगाया, लेकिन तार को नहीं जोड़ा गया. जबकि, बिजली बिल प्रत्येक माह भेजा जा रहा है. ऐसा बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के मनमानी रवैया के कारण हो रहा है. जब सदर बाजार का यह हाल है, तो सुदूर इलाके में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के साथ अधिकारियों व कर्मियाें के रवैया पर प्रश्न चिह्न लगा है. इस संबंध में बिजली विभाग के जेई राहुल कुमार के मोबाइल नंबर 7033191312 पर बुधवार को 3.56 बजे फोन किया गया, तो उनका मोबाइल बंद मिला.

बाेलेे बिजली उपभोक्ता

पांच सितंबर से बिजली नहीं मिल रही है़ लेकिन, बिजली बिल प्रत्येक माह विभाग के माध्यम से भेजा जा रहा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.अमित कुमार, दुकानदार, नारदीगंज नारदीगंज पइन की सफाई के दौरान बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया था. बिजली का तार जोड़ने के लिए आलाधिकारी के पास गुहार लगाने के बाद भी कुभंकर्णी नींद में सोया हुआ है

डॉ रविनंदन प्रसाद, नारदीगंज

बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों का रवैया उपभोक्ताओं के प्रति ठीक नहीं है. दो माह से बिजली नदारत है, बावजूद बिल भेजा जा रहा है. व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.पप्पू सिंह, दुकानदार, नारदीगंजबिजली का तार जोड़ने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को अवगत कराया गया. बावजूद उपभोक्ता ढिबरी युग में जी रहे हैं. विभाग से प्रत्येक माह बिल भेजा जा रहा है. चंदन कुमार, दुकानदार, नारदीगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें