नवादा : रिक्शा टोकन लगाने के नाम पर नाजायज रुपये लिये जाने के विरोध में रिक्शाचालकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद रिक्शा चालकों ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व एसडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा.
इसमें रिक्शा टोकन के लिए निर्धारित 30 रुपये के बजाय 180 रुपये लिये जाने की शिकायत की गयी है. साथ ही रिक्शा चालकों ने 180 रुपये नहीं देने पर ठेकेदार द्वारा मारपीट व गाली-गलौज करने की भी शिकायत की गयी है.
रिक्शाचालकों ने कहा कि प्रशासन द्वारा उन्हें रिक्शा स्टैंड मुहैया कराने का निरंतर आश्वासन दिया जाता है, लेकिन पिछले सात वर्षो से रिक्शा चालक फुटपाथ पर अपना रिक्शा लगा रहे हैं.
रिक्शाचालकों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. रिक्शाचालक बलाराम साव, उपेंद्र चौधरी, रवि कुमार चौधरी, कुलदीप चौहान, सुरेश चौधरी, विपिन कुमार, रघुनाथ मांझी, भोला यादव, चांदो मांझी, चंदेश्वर सिंह, विजय पंडित, महेश कुमार, मो सौकत सहित लगभग 125 रिक्शा चालकों ने अपने हस्ताक्षर वाला ज्ञापन देकर जिला प्रशासन की दबंगता से बचाने की गुहार लगायी.