Advertisement
बिजली से जगमग हुआ परमा गांव
नारदीगंज. प्रखंड के परमा गांव में यादव टोला स्थित मनरेगा भवन के समीप टांसफाॅर्मर उद्घाटन के लिए समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो यादव ने की. समाजसेवी रामाधीन प्रसाद चौहान उर्फ प्रधान जी ने फीता काटकर ट्रांसफाॅर्मर का उद्घाटन किया. विभाग के माध्यम से 63 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगाया […]
नारदीगंज. प्रखंड के परमा गांव में यादव टोला स्थित मनरेगा भवन के समीप टांसफाॅर्मर उद्घाटन के लिए समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो यादव ने की. समाजसेवी रामाधीन प्रसाद चौहान उर्फ प्रधान जी ने फीता काटकर ट्रांसफाॅर्मर का उद्घाटन किया.
विभाग के माध्यम से 63 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया है. परमा पंचायत की मुखिया दर्शनिया देवी, समाजसेवी रामाधीन प्रसाद चौहान उर्फ प्रधान जी, बबलू कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों के अथक प्रयास के बाद गांव के यादव टोली व महादलित टोला में बिजली पहुची है. गांव बिजली की रोशनी से जगमगा हो गया है.
इस गांव में बिजली नहीं थी. गांव के लोग ढिबरी युग में जीने को विवश थे. गुरुवार को गांव में जैसे ही बिजली पहुंची गांववालों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उक्त टोला में करीब 250 घरों की आबादी है. इसके पूर्व परमा पंचायत के सभड़ी गांव में भी बिजली से जोड़ा गया है. मौके पर बच्चू प्रसाद यादव, धर्मेंद्र कुमार, रामाश्रय चौहान, पिंटू कुमार कुशवाहा, कंहैया चौहान,भागवत चौहान, राजबल्लभ यादव, खुशियाल चौहान, महेश यादव, विनोद यादव, विभिषण कुमार व संजय यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement