10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी टीवी पर दिखेंगे जिले के तीन बाल कलाकार

जी टीवी पर दिखेंगे जिले के तीन बाल कलाकार पद्मा संस्था से जुड़े हैं सभी बाल कलाकारजीटीवी पर आयोजित इंडियाज वेस्ट ड्रामेबाज सीजन टू के लिए हुआ सेलेक्शन फोटो-10प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जिले के तीन बाल कलाकारों ने जी टीवी पर प्रसारित होने वाले इंडियाज वेस्ट ड्रामेबाज सीजन टू के ऑडिशन में अपना धमाल मचाया है. प्रिंस […]

जी टीवी पर दिखेंगे जिले के तीन बाल कलाकार पद्मा संस्था से जुड़े हैं सभी बाल कलाकारजीटीवी पर आयोजित इंडियाज वेस्ट ड्रामेबाज सीजन टू के लिए हुआ सेलेक्शन फोटो-10प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जिले के तीन बाल कलाकारों ने जी टीवी पर प्रसारित होने वाले इंडियाज वेस्ट ड्रामेबाज सीजन टू के ऑडिशन में अपना धमाल मचाया है. प्रिंस डांस एंड म्यूजिक एकेडमी (पद्मा, पदमा) से जुड़े बाल कलाकार कोलकाता में आयोजित अंतिम राउंड के ऑडिशन में चुन लिये गये हैं. अब इनका मुंबई में फाइनल ऑडिशन होगा़ गौरतलब है कि इस रियलिटी शो में पदमा के नौ बच्चों ने ऑन लाइन ऑडिशन दिया था. सना सावर्ण, अभिनव सिन्हा, प्रियांशी, किश मुकेश, श्रेया, इशिका, अंजलि, अभिषेक व सिम्पी ने ऑन लाइन ऑडिशन दिया था. रांची में आयोजित दूसरे राउंड में बिहार से आठ बच्चों का चयन हुआ था. इसमें पदमा के पांच ड्रामेबाज किश मुकेश, प्रियांशी, इशिका, अभिषेक शामिल थे. तीसरे राउंड का ऑडिशन कोलकाता में हुआ. इसमें अंतिम रूप से मुंबई ऑडिशन के लिए बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल से 20 ड्रामेबाजों का चयन किया गया है. इनमें से नवादा के तीन ड्रामेबाज, किश मुकेश, श्रेया व प्रियांशी शामिल हैं. चयनित बाल कलाकारों में दो बच्चे दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हैं. पदमा के संस्थापक प्रिंस कुमार ने कहा कि जिले के बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाये इसके लिए अब छोटा शहर होना कोई मायने नहीं रखता है. प्रतिभा को निखार कर कहीं भी सफलता का झंडा गाड़ा जा सकता है. बाल कलाकारों को जितेंद्र कुमार, मालती ओझा, राजू, अभिजीत, संत रंजन आदि ने ट्रेंड किया है. कलाकारों की सफलता पर परिजनों व जिलावासियों में उत्साह देखा जा रहा है. परिजन आदीप राज, सुधांशु, सौरभ, ज्योति ओझा, नीशा वर्णवाल, डॉ राजेश कुमार, चितरंजन मंडल, अंजु देवी, नीलम देवी आदि ने बधाई दी है और आगे जीत की शुभकामनाएं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें