28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी वाहन से झरझरी रक्शिा की टक्कर, दो की मौत

आर्मी वाहन से झरझरी रिक्शा की टक्कर, दो की मौत घटना में चार घायल, तीन घंटे से अधिक समय तक लगा रहा जामजिले में चुनाव करा औरंगाबाद जा रहे थे अर्द्ध सैनिक बलफोटो-11प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिले में चुनाव संपन्न करा कर मंगलवार को नवादा से औरंगाबाद जा रहे अद्धैसैनिक बलों के एक वाहन से झरझरी रिक्शा […]

आर्मी वाहन से झरझरी रिक्शा की टक्कर, दो की मौत घटना में चार घायल, तीन घंटे से अधिक समय तक लगा रहा जामजिले में चुनाव करा औरंगाबाद जा रहे थे अर्द्ध सैनिक बलफोटो-11प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिले में चुनाव संपन्न करा कर मंगलवार को नवादा से औरंगाबाद जा रहे अद्धैसैनिक बलों के एक वाहन से झरझरी रिक्शा की टक्कर हो गयी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और इस घटना में चार घायल हो गये. घायलों में तीन महिलाएं शामिल हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मरनेवाले और सभी घायल नवादा प्रखंड के ही हैं. मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे सैनिकों को लेकर औरंगाबाद जा रहे एक वाहन व मुफस्सिल थाना की तरफ से शहर में आ रहे झरझरी रिक्शा की टक्कर केंदुआ मोड़ के समीप हो गयी. फोर्स के वाहन व रिक्शे की सीधी टक्कर में चुटकिया बिगहा निवासी ललन यादव की पत्नी टुन्नी देवी व अकौना निवासी दिलीप कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना में नहर पर की रहनेवाली दीप शिखा देवी, ओरैना की आभा देवी, सिंघौल के दानी प्रसाद व गायत्री देवी बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी यात्री रिक्शे पर सवार होकर बाजार में नवरात्र की खरीदारी करने नवादा आ रहे थे. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) 31 को तीन घंटे से अधिक समय तक जाम रखा. इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम कर रहे लोग ने मृतकों के परिजनों को समुचित मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. नगर थाना के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, बुंदेलखंड थाना प्रभारी साजीद अख्तर, मुफस्सिल थाना प्रभारी ने जाम हटाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, जाम लगा रहे लोग मांग पूरी होने के पहले जाम हटाना नहीं चाहते थे. सदर प्रखंड के बीडीओ प्रभाकर सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर समुचित मुआवजा का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. इधर, सदर अस्पताल में भरती सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. मृतक दिलीप के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि वह दिल्ली में रहता था. बीमार होने पर इलाज कराने के लिए परिजनों के पास नवादा आया था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. उसके समक्ष खाने के लाले पड़ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें