डीमए ने सुनी लोगों की समस्याएं, अफसरों को दिये निर्देश
प्रतिनिधि, नवादा.
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में कई लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आये नागरिकों ने भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व संबंधित अपनी-अपनी समस्या रखी. डीएम रवि प्रकाश ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये. जनता दरबार में कुल 42 आवेदन आये, जिसमें नवादा शहर के राजेंद्र नगर मुहल्ले की सोनम कुमारी एवं रश्मि राज ने प्रतीक्षा सूची से सहायक तकनीकी प्रबंधक के पद पर चयन करने के संबंध में, पकरीबरावां के लोदीपुर की विभा देवी ने सहायता राशि नहीं मिलने के संबंध में, पकरीबरावां, बिहटा की शर्मिला देवी ने जमीन पर कब्जा के संबंध में, गोविंदपुर, विशुनपुर के माधोपुर के नौशाद खां ने गलत ढंग से जमीन बेचने व कब्जा करने के संबंध में, नवादा सदर प्रखंड के ओढ़नपुर, जगरनाथपुर टोला की तुलसी देवी ने जमीन पर अतिक्रमण के संबंध में, नरहट, छोटी पाली के गौतम कुमार ने दखल दिलाने के संबंध में, कौआकोल, ग्राम-बरियारपुर की पिंकी कुमारी ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गलत तरीके से आशा का चयन करने के संबंध में आवेदन दिया.पारदर्शी तरीके से समस्या का करें समाधान
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का तत्परता के साथ निबटारा करें. उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम लोगों की सरकार तक सीधी पहुंच है. इसका उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान त्वरित और पारदर्शी तरीके से करना है. जिला प्रशासन ने जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में भाग लें और इसका लाभ उठाएं. जनता दरबार में गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिन्हा, निदेशक डीआरडीए धीरज कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है