मेसकौर : स्कूल की राशि के गबन के आरोप में मध्य विद्यालय कठघरा में विद्यालय शिक्षा सचिव के पति पप्पू कुमार ने विद्यालय के प्रधान शिक्षिका रेखा कुमारी व सहायक शिक्षक नरेश यादव को यात्री वाहन से उतार कर मारपीट की.
पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि स्कूल की राशि के गबन के आरोप में शिक्षा विभाग ने सचिव को पद से हटा दिया था. प्रधान शिक्षिका ने बताया कि पद से हटने के बाद पप्पू कुमार द्वारा धमकी दिया जा रहा था कि बरबाद कर देंगे. गुरुवार को स्कूल आने के क्रम में कठघरा गांव के पास सुबह आठ बजे वाहन को रोक कर दोनों शिक्षकों को उतार कर पप्पू कुमार ने मारपीट की.
शिक्षिका ने बताया कि हाथ में रिवाल्वर रखे हुए था और हमको बाइक पर जबरदस्ती गाड़ी से खींच कर बैठने के लिये बोल रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि वो चाह रहा था कि शिक्षिका को बाइक पर बैठा कर भाग जाये. लेकिन सवारी को उग्र रूप में देख कर वो कुछ नहीं कर सका. केवल दोनों के साथ मारपीट व छीन झपट किया. दोनों शिक्षकों के अलावा विद्यालयों में सभी शिक्षकों को पप्पू कुमार प्रतिदिन धमकी देता था कि हम नहीं रहेंगे तो कोई नहीं रहेगा.
पीड़ित शिक्षिका व शिक्षक ने सीतामढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. साथ ही एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो के पास जाकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. विद्यालय के सभी शिक्षक भयभीत हैं व जब तक कोई फैसला नहीं हो जाता स्कूल बंद रखने की बात कही है.