नवादा : शिक्षा के मौलिक अधिकार से हर बच्चे को लाभान्वित किया जायेगा. छह से 14 आयु वर्ग के सभी लड़के–लड़कियों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा दिलाने की पहल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है.
वैसे बच्चे जो अब तक स्कूल में नहीं जुड़ पाये हैं, उन्हें आवासीय सुविधा देकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद चल रही है.
जिले के 10 केंद्रों पर 50-50 छात्र–छात्राओं को आवासीय सुविधा के तहत रहने खाने के साथ ड्रेस, किताबें तथा अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा कर पढ़ाई करायी जायेगी. वित्त वर्ष 2012-13 के बजट में ही 10 उत्प्रेरण केंद्र शुरू करने के लिए राशि उपलब्ध हो गया था.
नये वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिले के सभी प्रखंडों में छात्र व छात्र के लिए अलग–अलग उत्प्रेरण केंद्र खोलने की राशि प्राप्त हुई है. फिलहाल पुराने वित्त वर्ष की राशि से 10 उत्प्रेरण केंद्र खोलने को हरी झंडी मिल गया है. डीइओ सैय्यद एहतेशाम हुसैन की अध्यक्षता में हुए क्रय समिति की बैठक में केंद्र संचालन के लिए सामग्री खरीदारी करने का निर्णय लिया गया है.
कैसे चलाये जायेंगे केंद्र
उत्प्रेरण केंद्र के संचालन का जिम्मा चयनित स्वयं सेवी संगठनों को दिया गया है. चयनित मध्य विद्यालय में बच्चों के ठहरने, खाने–पीने व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कर केंद्र संचालित करना है. केंद्र संचालन के लिए प्रति केंद्र 10 लाख रुपये का आवंटन मिला है.
शिक्षक का हुआ चयन
प्रत्येक केंद्र पर तीन शिक्षक, दो रसोइया व एक नाइट गार्ड का चयन किया गया है. सभी 24 घंटे छात्र–छात्राओं के साथ रहेंगे. व्यावहारिक व मनोवैज्ञानिक तरीके से शिक्षित कर बच्चों को सामान्य स्कूलों में जाने लायक शिक्षा मुहैया करायेंगे.
सदस्यों को मिला प्रशिक्षण
केंद्र संचालन में होने वाले खर्च का आय व्यय रखने तथा सही तरीके से रजिस्टर संधारन के लिए बीते 26 तारीख को लेखा विभाग द्वारा केंद्र संचालन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया है. जल्द ही केंद्र का संचालन शुरू किया जायेगा.