प्रतिनिधि, रजौलीबिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने बुधवार रात को एक बस से प्लास्टिक रोल में छुपाकर ले जा रहे 250 बोतल शराब बरामद की. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि शराब मद्य निषेध को लेकर उत्पाद बलों के सहयोग से जांच चौकी पर तीन शिफ्टों में झारखंड की ओर से आनेवाली वाहनों की सघन जांच की जाती है, जिसका नेतृत्व उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता कर रहे हैं.
भोजपुर क्लासिक बस से रांची से हाजीपुर ले जा रहा था शराब
बुधवार की रात लगभग 3 बजे रांची से हाजीपुर जा रही भोजपुर क्लासिक बस संख्या बीआर19पी 0958 की जांच उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार ने की.जांच में बोरा में बंद प्लास्टिक के रोल को देखकर शक हुआ. जब सघन जांच की गयी, तो उसमें रखी शराब बरामद हुई. बस से कुल छह प्लास्टिक रोल से 375 एमएल वाले रॉयल स्टेज की 140 बोतले व स्टर्लिंग बी-7 की 110 बोतलें शराब बरामद की गयी. साथ ही बस में सवार शराब तस्कर वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीर्घा खुर्द गांव निवासी नरेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह शराब को रांची के ओरमांझी से हाजीपुर लेकर जा रहा था.प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भेजा गया जेल
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जब्त शराब व गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गुरुवार को गिरफ्तार तस्कर का स्वास्थ्य जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

