नवादा न्यूज : कचहरी रोड स्थित एसबीआइ एटीएम बूथ पर हुई घटना
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के कचहरी रोड स्थित एसबीआइ एटीएम बूथ पर रुपये की निकासी करने पहुंचे एक लिपिक को शातिर बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया. एटीएम में छेड़छाड़ कर 22 हजार रुपये का चूना लगा लिया. धोखाधड़ी के शिकार लिपिक नगर थाना पहुंचा और लिखित शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पत्र के अनुसार, पीड़ित मनोज कुमार सहयोग समिति कार्यालय नवादा में उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर प्रतिनियुक्त हैं. रुपये की निकासी के लिए पुरानी कचहरी रोड स्थित एसबीआइ की एटीएम पर पहुंचे थे. वे एटीएम कार्ड को मशीन में डालने के बाद गुप्त कोड डालने लगे. लेकिन, गुप्त कोड डाल नहीं पाये. क्योंकि, मशीन का जीरो बटन काम नहीं कर रहा था. जीरो बटन को जाम देख कार्ड निकालने का काफी प्रयास किये, लेकिन असफल रहे. जब बूथ की दीवार पर नोट गार्ड के नंबर पर कॉल किया, तो जवाब मिला कि वह छुट्टी पर है. आप समाहरणालय भवन के सामने चले जाएं. थोड़ी देर के बाद गार्ड ने बताया कि आपका कार्ड मशीन के अंदर चला गया है. इंजीनियर आयेगा, तो कार्ड निकाल कर देगा. शक होने पर बैलेंस चेक किया, तो पाया कि तीन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 22 हजार सात सौ रुपये की अवैध निकासी हो चुकी है. पीड़ित लिपिक की शिकायत पर नगर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

