13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 से चार तक अस्पतालों में शिविर लगा कर होगी नसबंदी

नवादा : पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी- थीम पर इस बार के पुरुष नसबंदी पखवारे की शुरुआत गुरुवार से की जा रही है. परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की सहभागिता पर बल देने के लिए स्वास्थ्य विभाग 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक राज्य के सभी जिलों में पुरुष […]

नवादा : पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी- थीम पर इस बार के पुरुष नसबंदी पखवारे की शुरुआत गुरुवार से की जा रही है. परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की सहभागिता पर बल देने के लिए स्वास्थ्य विभाग 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक राज्य के सभी जिलों में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन शुरू हो रहा है.

इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निदेशक एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद के नेतृत्व में यह पखवारे दो चरणों चलाया जायेगा. इसमें 21 नवंबर से 27 नवंबर तक व 28 नवंबर से चार दिसंबर तक होगा. पहले चरण में लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जानकारी दी जायेगी. दूसरे चरण में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान की जायेगी.
पुरुष नसबंदी पखवारे के सफल संचालन के उद्देश्य से पखवारे के दौरान सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पर स्थायी सेवा व जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल के साथ फस्र्ट रेफरल यूनिट पर न्यूनतम एक नसबंदी शिविर आयोजन करने का निर्देश दिया गया है. पुरुष नसबंदी के लिए जिले में सर्जन की अनुपलब्धता होने पर संबंधित मेडिकल कॉलेजों से समन्वय स्थापित करते हुए सर्जन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी.
एनजीओ व अवकाश प्राप्त चिकित्सक भी करेंगे सहयोग : पखवारे के दौरान अवकाश प्राप्त एनएसवी के सर्जन, एक्रिडेटेड निजी नर्सिंग होम एवं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एक्रिडेटेड एनजीओ या चिकित्सक का भी नियमित सहयोग लिया जायेगा.
जागरूकता पर विशेष जोर
21 नवंबर से चार दिसंबर तक समुदाय में लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जायेगा. इसके लिए आरोग्य दिवस का उपयोग करते हुए पुरुष नसबंदी पखवारे के संबंध में आम लोगों को जानकारी दी जायेगी.
परिवार नियोजन परामर्श केंद्र, मैटरनिटी वार्ड व टीका केंद्रों जैसे अन्य अन्य स्थलों पर परामर्शदाता, स्टाफ नर्स व एएनएम द्वारा लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कंडोम बॉक्स व डिस्पले ट्रे को सुनिश्चित करते हुए आवश्यक गर्भनिरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी.
सारथी वैन से होगा प्रचार
इस दौरान सारथी वैन के माध्यम से भी समुदाय स्तर पर लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जायेगा. प्रत्येक दिन वैन 10 स्थलों पर घूम कर परिवार नियोजन का संदेश देने का काम करेगी. इसके लिए प्रत्येक दिन का रूट प्लान भी किया जायेगा.
पत्र के माध्यम से इस पखवारे के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य उप केंद्र पर कार्यरत एएनएम व प्रत्येक आशा फैसिलिटेटर को एक-एक पुरुष नसबंदी करवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस पखवारे के दौरान परिवार नियोजन के अन्य सेवाएं जैसे महिला नसबंदी, कॉपर टी व नवीन गर्भनिरोधक अंतरा सुई पर भी विशेष बल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें